ETV Bharat / international

नवेलनी जहर मामला : बाइडेन प्रशासन ने रूसी अधिकारियों पर लगाए प्रतिबंध - अमेरिकी खुफिया समुदाय

बाइडेन प्रशासन ने विपक्षी नेता नवलनी को जहर दिये जाने के मामले में रूसी अधिकारियों, उद्योगों के खिलाफ प्रतिबंधों की घोषणा की.

नवेलनी को जहर देने के मामला
नवेलनी को जहर देने के मामला
author img

By

Published : Mar 2, 2021, 8:28 PM IST

Updated : Mar 2, 2021, 10:33 PM IST

वॉशिंगटन : बाइडेन प्रशासन ने मंगलवार को रूसी अधिकारियों और व्यवसायों पर प्रतिबंधों की घोषणा की है, जिनका संबंध विपक्षी नेता अलेक्सी नवेलनी को जहर देने से है. बता दें कि नवेलनी की गिरफ्तारी के समय हजारों की संख्या में लोगों ने रूस की सड़कों पर गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदर्शन किया था.

बाइडेन प्रशासन के वरिष्ठ अफसरों ने उन अधिकारियों की तत्काल पहचान नहीं बताई, जिन पर प्रतिबंध लगाया गया है. बाइडेन प्रशासन ने अमेरिकी रसायन एवं जैविक शस्त्र नियंत्रण एवं युद्ध उन्मूलन अधिनियम के तहत 14 व्यापार और अन्य उद्यमों पर भी प्रतिबंधों का एलान किया. इनमें से ज्यादातर जैविक रसायन जहर बनाते हैं.

वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अमेरिकी खुफिया समुदाय का निष्कर्ष है कि रूस की संघीय सुरक्षा सेवा ने पिछले साल अगस्त में असंतुष्टों पर रूसी नर्व एजेंट (एक तरह का जहर) 'नोविचोक' का इस्तेमाल किया है.

बाइडेन प्रशासन द्वारा पहली बार रूस पर प्रतिबंध लगाए गए हैं. प्रशासन ने रूस के विपक्षी नेताओं पर कथित हमले और अमेरिकी एजेंसियों और कारोबारों को हैक करने को लेकर रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन से मुकाबला करने का संकल्प लिया हुआ है.

बाइडेन प्रशासन ने यूरोपीय संघ के साथ प्रतिबंधों का समन्वय किया. ईयू पहले ही नवलनी मामले में रूस के कुछ अधिकारियों को प्रतिबंधित कर चुका है.

पढ़ें- डब्ल्यूएचओ : कोविड-19 जल्द खत्म होगा यह सोचना 'असामयिक', 'अवास्तविक'

ईयू ने मंगलवार को नए प्रतिबंधों की घोषणा की जिनमें नवलनी को जेल भेजने को लेकर रूस के आला अधिकारियों को निशाना बनाया गया है.

नवलनी (44) रूस के नर्व एजेंट हमले में बीमार पड़ गए थे. इस हमले को अमेरिका और अन्य ने पुतिन की सुरक्षा सेवा से जोड़ा. जर्मनी में महीनों के इलाज के बाद नवलनी जनवरी में रूस पहुंचे जहां मास्को में उन्हें पेरोल का उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया

वॉशिंगटन : बाइडेन प्रशासन ने मंगलवार को रूसी अधिकारियों और व्यवसायों पर प्रतिबंधों की घोषणा की है, जिनका संबंध विपक्षी नेता अलेक्सी नवेलनी को जहर देने से है. बता दें कि नवेलनी की गिरफ्तारी के समय हजारों की संख्या में लोगों ने रूस की सड़कों पर गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदर्शन किया था.

बाइडेन प्रशासन के वरिष्ठ अफसरों ने उन अधिकारियों की तत्काल पहचान नहीं बताई, जिन पर प्रतिबंध लगाया गया है. बाइडेन प्रशासन ने अमेरिकी रसायन एवं जैविक शस्त्र नियंत्रण एवं युद्ध उन्मूलन अधिनियम के तहत 14 व्यापार और अन्य उद्यमों पर भी प्रतिबंधों का एलान किया. इनमें से ज्यादातर जैविक रसायन जहर बनाते हैं.

वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अमेरिकी खुफिया समुदाय का निष्कर्ष है कि रूस की संघीय सुरक्षा सेवा ने पिछले साल अगस्त में असंतुष्टों पर रूसी नर्व एजेंट (एक तरह का जहर) 'नोविचोक' का इस्तेमाल किया है.

बाइडेन प्रशासन द्वारा पहली बार रूस पर प्रतिबंध लगाए गए हैं. प्रशासन ने रूस के विपक्षी नेताओं पर कथित हमले और अमेरिकी एजेंसियों और कारोबारों को हैक करने को लेकर रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन से मुकाबला करने का संकल्प लिया हुआ है.

बाइडेन प्रशासन ने यूरोपीय संघ के साथ प्रतिबंधों का समन्वय किया. ईयू पहले ही नवलनी मामले में रूस के कुछ अधिकारियों को प्रतिबंधित कर चुका है.

पढ़ें- डब्ल्यूएचओ : कोविड-19 जल्द खत्म होगा यह सोचना 'असामयिक', 'अवास्तविक'

ईयू ने मंगलवार को नए प्रतिबंधों की घोषणा की जिनमें नवलनी को जेल भेजने को लेकर रूस के आला अधिकारियों को निशाना बनाया गया है.

नवलनी (44) रूस के नर्व एजेंट हमले में बीमार पड़ गए थे. इस हमले को अमेरिका और अन्य ने पुतिन की सुरक्षा सेवा से जोड़ा. जर्मनी में महीनों के इलाज के बाद नवलनी जनवरी में रूस पहुंचे जहां मास्को में उन्हें पेरोल का उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया

Last Updated : Mar 2, 2021, 10:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.