वॉशिंगटन : अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन पिछले सप्ताह फलस्तीन-इजराइल के बीच गाजा संघर्ष विराम के बाद टिकाऊ शांति वार्ता का आधार तैयार करने के लिए पश्चिम एशिया का दौरा करेंगे.
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि ब्लिंकन इजराइल, वेस्ट बैंक, जॉर्डन और मिस्र के संक्षिप्त दौरे के लिए सोमवार को रवाना होंगे. इसी महीने इजराइल-फलस्तीन के बीच संघर्ष शुरू होने के बाद पहली बार बाइडेन प्रशासन के शीर्ष मंत्री वार्ता के लिए जा रहे हैं.
बाइडेन ने एक बयान में कहा कि ब्लिंकन समन्वित अंतरराष्ट्रीय प्रयासों को सुनिश्चित करने के लिए क्षेत्रीय भागीदारों के साथ भी काम करेंगे ताकि गाजा में तुरंत मदद पहुंचे.
हिंसा को लेकर शुरुआत में ढीले-ढाले रवैये के कारण बाइडेन प्रशासन की आलोचना हुई. संसद में डेमोक्रेटिक पार्टी के कई नेता इजराइल और गाजा में फलस्तीनी आतंकी समूहों के रॉकेट दागने के जवाब में हमले को लेकर कड़ा रुख अपनाने की मांग कर रहे थे.
प्रशासन ने यह कहते हुए अपना बचाव किया कि वह बातचीत कर रहा है और संघर्ष विराम के लिए राजनयिक प्रयास कर रहे हैं. आखिरकार मिस्र की मध्यस्थता से पिछले सप्ताह संघर्ष विराम पर बातचीत हुई.
पढ़ें- दंगे में मारे गए यहूदी व्यक्ति के गुर्दे से अरब की महिला को मिला जीवनदान
ब्लिंकन ने रविवार को कहा कि बाइडेन प्रशासन ने अनौपचाारिक तरीके से वार्ता के प्रयास किए जिसकी वजह से 11 दिनों बाद शांति कायम हुई.
(पीटीआई-भाषा)