ETV Bharat / international

इराक में अमेरिका की जवाबी कार्रवाई जारी : अमेरिकी अधिकारी - ईरानी समर्थक समूह

इराक में सैन्य अड्डे पर बुधवार को हुए उस रॉकेट हमले के बाद जवाबी कार्रवाई की जा रही है, जिसमें दो अमेरिकी सैनिकों और एक ब्रिटिश सैनिक की मौत हो गई थी.

us-retaliation-in-iraq-continues-saysus-officials
इराक में अमेरिका की जवाबी कार्रवाई जारी
author img

By

Published : Mar 13, 2020, 10:15 AM IST

वॉशिंगटन : अमेरिकी सेना ने इराक में ईरानी समर्थक समूह के खिलाफ हवाई हमले किए हैं.

अमेरिकी सेना के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.

इराक में सैन्य अड्डे पर बुधवार को हुए रॉकेट हमले के बाद यह जवाबी कार्रवाई की जा रही है, जिसमें दो अमेरिकी सैनिकों और एक ब्रिटिश सैनिक की मौत हो गई थी.

अधिकारी ने नाम उजागर न करने की शर्त पर कहा, 'अभियान जारी है' और हथियारों के एक केन्द्र को निशाना बनाया जा रहा है.

एक अन्य अधिकारी ने कहा, 'इराक में कई प्रांतों में अमेरिका ने हषद अल-शाबी के ठिकानों पर हवाई हमले किए, जिसमें साजो समान और यूएवी (ड्रोन) रखे जाने की इकाइयों को निशाना बनाया गया.'

ईरान समर्थित सशस्त्र गुट कातिब हिजबुल्लाह को भी निशाना बनाया गया.

पढ़ें : इराक में रॉकेट हमला, अमेरिका और ब्रिटिश सैनिकों समेत तीन की मौत

इससे पहले अमेरिका के रक्षा मंत्री मार्क एस्पर ने सैन्य अड्डे पर बुधवार को किए गए रॉकेट हमले के जवाब में हर तरह की कार्रवाई के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी थी.

बगदाद के उत्तर में स्थित ताजी सैन्य अड्डे पर बुधवार शाम रॉकेट दागे गए थे, जहां अमेरिकी नीत गठबंधन बलों के सैनिक ठहरे हैं जो जिहादियों से लड़ाई में स्थानीय बलों की मदद करते हैं.

गठबंधन बलों की ओर से जारी बयान में कहा गया था कि इसमें तीन सैनिकों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए.

आपको बता दें इस हमले की अभी तक किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है.

वॉशिंगटन : अमेरिकी सेना ने इराक में ईरानी समर्थक समूह के खिलाफ हवाई हमले किए हैं.

अमेरिकी सेना के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.

इराक में सैन्य अड्डे पर बुधवार को हुए रॉकेट हमले के बाद यह जवाबी कार्रवाई की जा रही है, जिसमें दो अमेरिकी सैनिकों और एक ब्रिटिश सैनिक की मौत हो गई थी.

अधिकारी ने नाम उजागर न करने की शर्त पर कहा, 'अभियान जारी है' और हथियारों के एक केन्द्र को निशाना बनाया जा रहा है.

एक अन्य अधिकारी ने कहा, 'इराक में कई प्रांतों में अमेरिका ने हषद अल-शाबी के ठिकानों पर हवाई हमले किए, जिसमें साजो समान और यूएवी (ड्रोन) रखे जाने की इकाइयों को निशाना बनाया गया.'

ईरान समर्थित सशस्त्र गुट कातिब हिजबुल्लाह को भी निशाना बनाया गया.

पढ़ें : इराक में रॉकेट हमला, अमेरिका और ब्रिटिश सैनिकों समेत तीन की मौत

इससे पहले अमेरिका के रक्षा मंत्री मार्क एस्पर ने सैन्य अड्डे पर बुधवार को किए गए रॉकेट हमले के जवाब में हर तरह की कार्रवाई के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी थी.

बगदाद के उत्तर में स्थित ताजी सैन्य अड्डे पर बुधवार शाम रॉकेट दागे गए थे, जहां अमेरिकी नीत गठबंधन बलों के सैनिक ठहरे हैं जो जिहादियों से लड़ाई में स्थानीय बलों की मदद करते हैं.

गठबंधन बलों की ओर से जारी बयान में कहा गया था कि इसमें तीन सैनिकों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए.

आपको बता दें इस हमले की अभी तक किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.