हार्टफोर्ड: अमेरिकी पुलिस ने हाल ही में एक वीडियो जारी की है, जिसमें देखा जा सकता है कि पुलिस एक तेज रफ्तार कार से आ रहे एक युवक को रोकने की कोशिश कर रही है. युवक कुछ समय रुककर दोबारा गाड़ी तेज रफ्तार से दौड़ाने लगता है, जिसके बाद पुलिस उस पर गोली चला देती है.
यह वीडियो शुक्रवार को सार्वजनिक किया गया. यह वीडियो 20 अप्रैल का है. इसमें वेथर्सफील्ड के अधिकारी लेआउ यूलिजियर ने ट्रैफिक सिग्नल तोड़कर भागने की कोशिश कर रहे 18 साल के एंथनी जोस वेगा क्रूज को पहले बंदूक दिखाकर रोकने का प्रयास किया. जब वह नहीं रुका तो उन्होंने उस पर गोली चला दी. गोली विंडशिल्ड के जरिए युवक को लगी.
इस हादसे में वेगा क्रूज गंभीर रूप से घायल हो गया और दो दिन बाद उसकी अस्पताल में मौत हो गई.
हार्टफोर्ड स्टेट के अटॉर्नी गेल हार्डी और वेथर्सफील्ड के अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने पारदर्शी और गहन जांच के लिये वीडियो जारी की है.
वहीं, वेगा क्रूज के परिवार का कहना है कि क्या इतनी छोटी बात के लिये गोली चलाना जरूरी था.