ETV Bharat / international

टीका लगवाने से इनकार करने पर अमेरिकी नौसेना का कमांडर बर्खास्त - अमेरिकी नौसेना का कमांडर लूसियन किंस बर्खास्त

अमेरिकी नौसेना के कमांडर लूसियन किंस को विध्वंसक युद्धपोत यूएसएस विंस्टन चर्चिल पर उनके कर्तव्यों से मुक्त कर दिया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, किंस ने टीका लगवाने के आदेश का पालन करने व संक्रमण की जांच कराने से इनकार कर दिया था.

US Navy commander sacked
अमेरिकी नौसेना का कमांडर बर्खास्त
author img

By

Published : Dec 11, 2021, 1:01 PM IST

Updated : Dec 11, 2021, 1:30 PM IST

वॉशिंगटन : अमेरिकी नौसेना के एक कमांडर को कोविड-19 रोधी टीका लगवाने और जांच कराने से इनकार (vaccine refusal) करने पर युद्धपोत के कार्यकारी अधिकारी के पद से बर्खास्त (US Navy commander fired) कर दिया गया है. नौसेना के अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि लूसियन किंस टीका लगवाने से इनकार करने पर बर्खास्त किए गए नौसेना के पहले अधिकारी हैं.

नौसेना के कैप्टन तथा 'नेवल सर्फेस स्क्वॉड्रन 14' के कमांडर केन एंडरसन ने कमांडर लूसियन किंस को विध्वंसक युद्धपोत यूएसएस विंस्टन चर्चिल पर उनके कर्तव्यों से मुक्त कर दिया.

नौसेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कमांडर जेसन फिशर ने गोपनीयता संबंधी चिंताओं का हवाला देते हुए किंस को कमान से मुक्त करने का सटीक कारण बताने से इनकार कर दिया. फिशर 'नेवल सर्फेस फोर्स अटलांटिक' के प्रवक्ता हैं. उन्होंने कहा कि बर्खास्तगी का कारण यह था कि किंस ने कानूनी आदेश का पालन करने में विफल रहने के बाद अपने कर्तव्यों को निभाने में अक्षमता प्रकट की.

यह भी पढ़ें- लंदन उच्च न्यायालय ने असांजे के अमेरिका प्रत्यर्पण का रास्ता साफ किया

हालांकि, अन्य अधिकारियों ने कहा कि ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि किंस ने टीका लगवाने के आदेश का पालन करने व संक्रमण की जांच कराने से इनकार कर दिया था.

एक अधिकारी ने बताया कि किंस ने धार्मिक कारणों का हवाला देते हुए छूट मांगी थी, जिससे इनकार किया गया. किंस उस इनकार के खिलाफ अपील कर रहे हैं.

पेंटागन ने सेना के सभी अंगों के कर्मियों के लिये टीकाकरण अनिवार्य किया है.

(पीटीआई-भाषा)

वॉशिंगटन : अमेरिकी नौसेना के एक कमांडर को कोविड-19 रोधी टीका लगवाने और जांच कराने से इनकार (vaccine refusal) करने पर युद्धपोत के कार्यकारी अधिकारी के पद से बर्खास्त (US Navy commander fired) कर दिया गया है. नौसेना के अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि लूसियन किंस टीका लगवाने से इनकार करने पर बर्खास्त किए गए नौसेना के पहले अधिकारी हैं.

नौसेना के कैप्टन तथा 'नेवल सर्फेस स्क्वॉड्रन 14' के कमांडर केन एंडरसन ने कमांडर लूसियन किंस को विध्वंसक युद्धपोत यूएसएस विंस्टन चर्चिल पर उनके कर्तव्यों से मुक्त कर दिया.

नौसेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कमांडर जेसन फिशर ने गोपनीयता संबंधी चिंताओं का हवाला देते हुए किंस को कमान से मुक्त करने का सटीक कारण बताने से इनकार कर दिया. फिशर 'नेवल सर्फेस फोर्स अटलांटिक' के प्रवक्ता हैं. उन्होंने कहा कि बर्खास्तगी का कारण यह था कि किंस ने कानूनी आदेश का पालन करने में विफल रहने के बाद अपने कर्तव्यों को निभाने में अक्षमता प्रकट की.

यह भी पढ़ें- लंदन उच्च न्यायालय ने असांजे के अमेरिका प्रत्यर्पण का रास्ता साफ किया

हालांकि, अन्य अधिकारियों ने कहा कि ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि किंस ने टीका लगवाने के आदेश का पालन करने व संक्रमण की जांच कराने से इनकार कर दिया था.

एक अधिकारी ने बताया कि किंस ने धार्मिक कारणों का हवाला देते हुए छूट मांगी थी, जिससे इनकार किया गया. किंस उस इनकार के खिलाफ अपील कर रहे हैं.

पेंटागन ने सेना के सभी अंगों के कर्मियों के लिये टीकाकरण अनिवार्य किया है.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Dec 11, 2021, 1:30 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.