ETV Bharat / international

अमेरिका के पूर्व सीनेटर माइक एंजी का निधन - अमेरिका न्यूज

अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी के पूर्व सीनेटर माइक एंजी का निधन हो गया है. वह 77 साल के थे. एंजी के पूर्व प्रवक्ता मैक्स डी'ऑनोफ्रियो ने बताया कि एंजी ने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में अंतिम सांस ली.

माइक एंजी
माइक एंजी
author img

By

Published : Jul 27, 2021, 7:21 PM IST

जिलेट (अमेरिका) : अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी के पूर्व सीनेटर माइक एंजी का निधन हो गया है. वह 77 साल के थे. एंजी के पूर्व प्रवक्ता मैक्स डी'ऑनोफ्रियो ने बताया कि पूर्व सीनेटर एंजी शुक्रवार को साइकिल से जा रहे थे तभी जिलेट के पास वह हादसे का शिकार हो गए थे और उनकी गर्दन की हड्डी तथा पसलियां टूट गई थीं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

पढ़ें : अमेरिका में रेतीले तूफान ने ढाया कहर, आपस में टकराने लगीं गाड़ियां

डी'ऑनोफ्रियो ने बताया कोलोराडो के एक अस्पताल में ले जाने से पहले वह स्थिर थे लेकिन बेहोश थे. वह पहली बार 1996 में सीनेट के लिए निर्वाचित हुए थे और 2021 तक पद पर रहे. एक फरवरी 1944 को जन्मे एंजी के परिवार में उनकी पत्नी, दो बेटियां, एक बेटा और कई पोते-पोतियां व नाती हैं.

(एपी)

जिलेट (अमेरिका) : अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी के पूर्व सीनेटर माइक एंजी का निधन हो गया है. वह 77 साल के थे. एंजी के पूर्व प्रवक्ता मैक्स डी'ऑनोफ्रियो ने बताया कि पूर्व सीनेटर एंजी शुक्रवार को साइकिल से जा रहे थे तभी जिलेट के पास वह हादसे का शिकार हो गए थे और उनकी गर्दन की हड्डी तथा पसलियां टूट गई थीं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

पढ़ें : अमेरिका में रेतीले तूफान ने ढाया कहर, आपस में टकराने लगीं गाड़ियां

डी'ऑनोफ्रियो ने बताया कोलोराडो के एक अस्पताल में ले जाने से पहले वह स्थिर थे लेकिन बेहोश थे. वह पहली बार 1996 में सीनेट के लिए निर्वाचित हुए थे और 2021 तक पद पर रहे. एक फरवरी 1944 को जन्मे एंजी के परिवार में उनकी पत्नी, दो बेटियां, एक बेटा और कई पोते-पोतियां व नाती हैं.

(एपी)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.