वॉशिंगटन : टिकटॉक द्वारा अपने उपभोक्ताओं के जानकारियों का सेंसरशिप कर चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (CCP) की विदेश नीति को आगे बढ़ाने में सहयोग करने पर अमेरिकी कांग्रेसियों ने चिंता व्यक्त की है. उनका मानना है कि टिकटॉक द्वारा अमेरिका के लोगों की निजी जानकारियों का संंग्रह करने से अमेरिका के लोगों की निजता और सुरक्षा को खतरा है. उन्होंने राष्ट्रपति ट्रंप से इस बारे में कोई निर्णायक कदम उठाने को कहा है.
15 जुलाई को अमेरिकी राष्ट्रपति को लिखे एक पत्र में उन्होंने यह भी कहा कि भारत ने राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं के कारण टिक्कॉक सहित कई चीनी मोबाइल ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया है. पत्र में यह भी कहा गया है कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की एक रणनीति के तहत अपने उपभोक्ताओं की जानकारी चीनी सरकार को भेजती है और इस बारे में भारतीय उपभोक्ता भलीभांति वाकिफ हैं.
यह स्पष्ट है कि अमेरिका को टिकटॉक सहित किसी भी चाइनीज ऐप या सोशल मीडिया पर भरोसा नहीं करना चाहिए और अमेरिकी सरकार को अपने लोगों की जानकारी, निजता और सुरक्षा की रक्षा करनी चाहिए. इस वजह से हम आपसे सीसीपी द्वारा जासूसी के लिए चलाए जा रहे इन चीनी ऐप्स, वेबसाइट और मीडिया सोशल साइट्स के खिलाफ कड़े कदम उठाने के लिए आग्रह करते हैं ताकि हमारे देश की सुरक्षा पर आंच न आ सके.
उन्होंने यह भी कहा कि वे, चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (सीसीपी) से जुड़े अन्य सोशल मीडिया साइटों को अमेरिकी बाजारों तक पहुँचने से रोकने के लिए ट्रम्प प्रशासन के प्रयास का समर्थन करते हैं।
उन्होंने पत्र में लिखा कि ये चीनी ऐप्स अपने उपभोक्ताओं की जानकारी इक्ट्ठा कर चीन के साइबर सिक्योरिटी कानून के तहत चीनी सरकार के साथ इन जानकारियों को साझा करती है. इससे अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा को बहुत बड़ा खतरा है. इसलिए हम सरकार से गुजारिश करते हैं कि वह इस बारे में कठोर कदम उठाए.