वॉशिंगटन : अमेरिका ने 'हार्पून ज्वाइंट कॉमन टेस्ट सेट' और उससे जुड़े उपकरण को आठ करोड़ 20 लाख डॉलर की अनुमानित कीमत पर भारत को बेचने की मंजूरी दे दी है.
पेंटागन की 'डिफेंस सिक्योरिटी कोऑपरेशन एजेंसी' ने सोमवार को इस संबंध में अमेरिका को अधिसूचित किया.
अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कहा कि प्रस्तावित विदेशी सैन्य बिक्री से मौजूदा और भविष्य के खतरों से निपटने की भारत की क्षमता बढ़ेगी. इस बिक्री के जरिए हार्पून मिसाइल के रखरखाव की भारत की क्षमता में लचीलापन और दक्षता आएगी तथा सैन्य बलों की अधिकतम तत्परता सुनिश्चित होगी.
पढ़ें :- भारत ने सतह से हवा में मार करने वाली नई पीढ़ी की आकाश मिसाइल का परीक्षण किया
पेंटागन ने कहा कि भारत को इस उपकरण को अपने सैन्य बलों में समायोजित करने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आएगी और इस उपकरण की प्रस्तावित बिक्री एवं सहयोग से क्षेत्र में बुनियादी सैन्य संतुलन में बदलाव नहीं आएगा.
उसने कहा, सेंट लुइस, एमओ स्थित 'द बोइंग कंपनी' इसकी मुख्य ठेकेदार होगी.
(पीटीआई-भाषा)