संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने इस्लामिक स्टेट-खुरासान (आईएसआईएल-के) के वरिष्ठ कमांडर सनाउल्ला गफरी पर कई प्रतिबंध लगाए हैं. यह अफगानिस्तान में इस्लामिक स्टेट से संबद्ध समूह के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र की शीर्ष संस्था की ताजा कार्रवाई है.
इन प्रतिबंधों में संपत्ति को कुर्क करना, यात्रा प्रतिबंध और हथियारों की आपूर्ति पर रोक शामिल है. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद प्रतिबंध समिति ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि सनाउल्ला (27), एक अफगान नागरिक है, जिसे डॉ. शहाब अल मुहाजिर, शहाब मुहाजिर के नाम से भी जाना जाता है. वह 'इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड लेवैंट-खुरासान' (आईएसआईएल-के) का नेता है.
इसमें कहा गया है कि सुरक्षा परिषद आईएसआईएल (दाएश) और अल कायदा प्रतिबंध समिति ने 21 दिसंबर को सनाउल्ला को अपनी प्रतिबंध सूची में जोड़ा. विज्ञप्ति में कहा गया है कि वह 'आईएसआईएल-के' का जून 2020 से नेतृत्व संभाल रहा है और उसे आईएसआईएल ने नियुक्त किया था.
पढ़ें- अफगानिस्तान के खातों से रोक नहीं हटायी गई तो उसकी आर्थिक स्थिति और खराब हो सकती है: कुरैशी
इसमें कहा गया है , 'वह पूरे अफगानिस्तान में आईएसआईएल (के) के अभियानों को मंजूरी देने और धन की व्यवस्था करने की गतिविधियों के लिए जिम्मेदार है. 'आईएसआईएल-के' का नेतृत्वकर्ता होने के नाते वह 2021 में कई आतंकी हमलों के लिए जिम्मेदार है, जिनमें सैकड़ों लोग मारे गये. उसके हमले की पद्धति में हत्या और आईईडी हमले शामिल हैं.'
(पीटीआई-भाषा)