यरुशलम : संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस के प्रवक्ता के अनुसार, उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र फिलिस्तीन और इजरायल के बीच दो राज्यों की परिकल्पना को साकार करने के लिए भी प्रतिबद्ध है जो 1967 से पूर्व की सीमाओं के आधार पर 'मान्यता प्राप्त सीमाओं के भीतर शांति और सुरक्षा के साथ रह रहे हैं.'
संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा कि महासचिव ने अमेरिका की पश्चिम एशिया संबंधी योजना की घोषणा को देखा, जिसे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मंगलवार को पेश किया था.
गौरतलब है कि इजरायल-फिलिस्तीन विवाद को हल करने के मकसद से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी पश्चिम एशिया योजना का खाका पेश करते हुए मंगलवार को कहा था कि 'यरुशलम इजराइल की अविभाजित राजधानी” रहेगी. उन्होंने कहा था कि उनकी योजना एक यथार्थवादी दो-राष्ट्र समाधान पेश करती है. उन्होंने पूर्वी यरूशलम में फिलिस्तीन राजधानी बनाए जाने का प्रस्ताव पेश किया.
ये भी पढ़ें: मध्य-पूर्व योजना के तहत ट्रंप ने साझा किया इजरायल और फिलिस्तीन का नक्शा
हालांकि, फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने इसे सिरे से खारिज कर दिया .
दुजारिक ने कहा, 'दो राष्ट्र वाले समाधान पर संयुक्त राष्ट्र का रुख सुरक्षा परिषद और महासभा के प्रस्तावों के जरिए कई वर्षों से स्पष्ट रहा है, जिसका कि सचिवालय पालन करता है.'
इन प्रस्तावों के अनुसार, वेस्ट बैंक में इजरायली बस्तियां अवैध हैं. साथ ही प्रस्तावों में, 1967 में हुए अरब इजरायल युद्ध से पहले की सीमाओं के आधार पर एक समाधान का आह्वान किया गया है जिसमें सहमति से जमीन की अदला बदली भी हो.
चुनाव आयोग ने दिल्ली में चुनाव प्रचार के दौरान की कथित विवादित टिप्पणी के लिए भाजपा नेता प्रवेश वर्मा को कारण बताओ नोटिस भेजा.