सैन फ्रांसिस्को : ट्विटर और पिनटेरेस्ट नवंबर में होने वाले चुनावों में गलत सूचनाओं को प्रसारित होने से रोकने के लिए नए कदम उठा रहे हैं. ट्विटर ने बुधवार को एक नया टूल शुरू किया जो अमेरिका में उपयोगकर्ताओं को मत पंजीकरण या वोट डालने में गलत सूचना वाले ट्वीट को रिपोर्ट करने में सहयोग करेगा.
ट्विटर ने कहा कि चुनाव के दौरान महत्वपूर्ण क्षणों में यह टूल उपलब्ध होगा.
इस बीच पिनटेरेस्ट ने भी घोषणा की कि वह उन पोस्ट को हटाएगा जिनमें लोगों को वोट देने या वोट के लिए पंजीकरण से जुड़ी गलत सूचनाएं होंगी.
अधिकतर बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पहले ही वोटिंग के बारे में जानबूझकर गलत सूचना फैलाने पर रोक लगा रहे हैं.
पढ़ें- ट्रंप महाभियोग : अमेरिकी संसद नए गवाहों की मांग पर मतदान के लिए तैयार
देश में सोमवार को होने वाले आयोवा कॉकस से ठीक पहले ट्विटर और पिनटेरेस्ट ने नई पहल की घोषणा की.
कंपनी का नया टूल भारत, ब्रिटेन और यूरोपीय संघ के चुनावों में पहले इस्तेमाल हो चुका है.