ETV Bharat / international

अमेरिका में कोरोना : एक दिन में 130 से ज्यादा मौतें और 10 हजार से अधिक पुष्ट मामले - सुरक्षा उपकरणों की जमाखोरी

कोरोना वायरस से पूरा विश्व दहश्त में है. विश्व की सबसे बड़ी महाशक्ति के रुप में पहचाने जाने वाला अमेरिका भी इस महामारी के सामने बेबस नजर आ रहा है. वहीं ट्रंप पूरी कोशिश कर रही है कि सरकार चिकित्सा सामानों की आपूर्ति में किसी तरह की कमी न होने पाए

etvbharat
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
author img

By

Published : Mar 24, 2020, 10:52 PM IST

Updated : Mar 24, 2020, 11:59 PM IST

वाशिंगटन : अमेरिका में कोरोना वायरस के एक ही दिन में 10,000 से अधिक पुष्ट मामले सामने आए हैं, जिससे देश में ऐसे मामलों की संख्या बढ़कर 43,734 हो गई है.

उधर, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने महत्वपूर्ण चिकित्सा सामानों की आपूर्ति और व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों की जमाखोरी रोकने के लिए एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किया है.

गौरतलब है कि अमेरिका में पहली बार कोरोना वायरस से एक दिन में ही 130 से अधिक मौतें हुई हैं. अब तक कोरोना वायरस की वजह से होने वाली मौतों की कुल संख्या 550 तक पहुंच गई है.

कोरोना वायरस के मामलों को संकलित करने वाली वेबसाइट 'वर्ल्डोमीटर' के मुताबिक अब तक अमेरिका में कोरोना वायरस के 43,734 पुष्ट मामले सामने आए हैं.

वहीं कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित होने के बीच सोमवार को ट्रंप ने चिकित्सा आपूर्ति की जमाखोरी को रोकने के उद्देश्य से एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किया है, ताकि कोरोना वायरस से चल रही लड़ाई कमजोर न पड़े.

इस दौरान ट्रंप ने चेतावनी देते हुए कहा कि उनकी सरकार महत्वपूर्ण चिकित्सा और व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों की जमाखोरी और अत्यधिक मूल्य निर्धारण करने वालों पर सख्त कार्रवाई करेगी.

उन्होंने कहा, 'हम किसी को भी अमेरिकी नागरिकों की पीड़ा का अपने लाभ के लिए इस्तेमाल नहीं करने देंगे.'

कोरोना वायरस के मामले में न्यूयॉर्क की स्थिति बहुत ही चिंताजनक देखी जा रही है. न्यूयार्क में कोरोना वायरस की वजह से अभी तक 157 लोगों की मौत हो चुकी है. कुल मौतों में से 43 मौत सोमवार को दर्ज की गई है. जिसके बाद वहां के स्वास्थ्य विभाग ने चेतावनी दी है कि जो हालात हैं, मौत का आकड़ा और ज्यादा बढ़ने की उम्मीद है.

वहीं राष्ट्रपति ट्रंप ने ह्वाइट हाउस में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि न्यूयॉर्क के साथ ही वाशिंगटन प्रांत और कैलिफोर्निया जैसे अन्य कोरोना वायरस प्रभावित क्षेत्र उनके प्रशासन के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है.

उन्होंने कहा, 'आवश्यक चिकित्सा आपूर्ति और आपातकालीन उपकरणों को न्यूयॉर्क ले जाया जा रहा है. संघीय आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी देशभर में 80 लाख एन-95 मास्क और 1.33 करोड़ सर्जिकल मास्क वितरित कर रही है.'

उन्होंने यह भी घोषणा की कि मौजूदा दवाओं के लिए नैदानिक परीक्षण न्यूयॉर्क में शुरू होंगे, जो इस वायरस के खिलाफ प्रभावी साबित हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें- भारत कोविड-19 ट्रैकर : नौ की मौत, 519 संक्रमित और 39 को अस्पताल से छुट्टी

ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा, 'संघीय सरकार बड़ी मात्रा में क्लोरोक्विन प्राप्त करने के लिए काम कर रही है. यह एक बड़ा बदलाव होगा. इसलिए, हम न्यूयॉर्क में मंगलवार सुबह से वितरण शुरू करेंगे. मुझे लगता है कि बहुत सारे लोग परिणामों से बहुत खुश होंगे. हम सभी इस पर करीब से नजर रखेंगे.'

वाशिंगटन : अमेरिका में कोरोना वायरस के एक ही दिन में 10,000 से अधिक पुष्ट मामले सामने आए हैं, जिससे देश में ऐसे मामलों की संख्या बढ़कर 43,734 हो गई है.

उधर, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने महत्वपूर्ण चिकित्सा सामानों की आपूर्ति और व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों की जमाखोरी रोकने के लिए एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किया है.

गौरतलब है कि अमेरिका में पहली बार कोरोना वायरस से एक दिन में ही 130 से अधिक मौतें हुई हैं. अब तक कोरोना वायरस की वजह से होने वाली मौतों की कुल संख्या 550 तक पहुंच गई है.

कोरोना वायरस के मामलों को संकलित करने वाली वेबसाइट 'वर्ल्डोमीटर' के मुताबिक अब तक अमेरिका में कोरोना वायरस के 43,734 पुष्ट मामले सामने आए हैं.

वहीं कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित होने के बीच सोमवार को ट्रंप ने चिकित्सा आपूर्ति की जमाखोरी को रोकने के उद्देश्य से एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किया है, ताकि कोरोना वायरस से चल रही लड़ाई कमजोर न पड़े.

इस दौरान ट्रंप ने चेतावनी देते हुए कहा कि उनकी सरकार महत्वपूर्ण चिकित्सा और व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों की जमाखोरी और अत्यधिक मूल्य निर्धारण करने वालों पर सख्त कार्रवाई करेगी.

उन्होंने कहा, 'हम किसी को भी अमेरिकी नागरिकों की पीड़ा का अपने लाभ के लिए इस्तेमाल नहीं करने देंगे.'

कोरोना वायरस के मामले में न्यूयॉर्क की स्थिति बहुत ही चिंताजनक देखी जा रही है. न्यूयार्क में कोरोना वायरस की वजह से अभी तक 157 लोगों की मौत हो चुकी है. कुल मौतों में से 43 मौत सोमवार को दर्ज की गई है. जिसके बाद वहां के स्वास्थ्य विभाग ने चेतावनी दी है कि जो हालात हैं, मौत का आकड़ा और ज्यादा बढ़ने की उम्मीद है.

वहीं राष्ट्रपति ट्रंप ने ह्वाइट हाउस में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि न्यूयॉर्क के साथ ही वाशिंगटन प्रांत और कैलिफोर्निया जैसे अन्य कोरोना वायरस प्रभावित क्षेत्र उनके प्रशासन के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है.

उन्होंने कहा, 'आवश्यक चिकित्सा आपूर्ति और आपातकालीन उपकरणों को न्यूयॉर्क ले जाया जा रहा है. संघीय आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी देशभर में 80 लाख एन-95 मास्क और 1.33 करोड़ सर्जिकल मास्क वितरित कर रही है.'

उन्होंने यह भी घोषणा की कि मौजूदा दवाओं के लिए नैदानिक परीक्षण न्यूयॉर्क में शुरू होंगे, जो इस वायरस के खिलाफ प्रभावी साबित हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें- भारत कोविड-19 ट्रैकर : नौ की मौत, 519 संक्रमित और 39 को अस्पताल से छुट्टी

ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा, 'संघीय सरकार बड़ी मात्रा में क्लोरोक्विन प्राप्त करने के लिए काम कर रही है. यह एक बड़ा बदलाव होगा. इसलिए, हम न्यूयॉर्क में मंगलवार सुबह से वितरण शुरू करेंगे. मुझे लगता है कि बहुत सारे लोग परिणामों से बहुत खुश होंगे. हम सभी इस पर करीब से नजर रखेंगे.'

Last Updated : Mar 24, 2020, 11:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.