वॉशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के समर्थकों ने वॉशिंगटन और लास वेगास चुनाव विभाग के सामने इकट्ठा होकर विरोध प्रदर्शन किया. डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडेन को चुनाव का विजेता घोषित किए जाने के एक हफ्ते बाद भी ट्रंप ने इसे मामने से इनकार कर दिया है. शनिवार को ट्रंप के समर्थन में हजारों लोग वॉशिंगटन में जुटे.
ह्वाइट हाउस के निकट पेंसिलवेनिया एवेन्यू से फ्रीडम प्लाजा तक मार्च के बाद ट्रंप समर्थक सुप्रीम कोर्ट के बाहर एकत्र हुए. ट्रंप के एक समर्थक ने कहा कि मैं चाहता हूं कि उनका (ट्रंप) मनोबल बना रहे और उन्हें पता चले कि हम उनका समर्थन करते हैं.
पढ़ें- बाइडेन एरिजोना और जॉर्जिया में विजयी, जीत के साथ इलेक्टोरल वोट हुए 306
राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडेन को विजेता घोषित किए जाने के एक सप्ताह बाद वॉशिंगटन समेत कई शहरों में ट्रंप के समर्थन में प्रदर्शन हुए. हालांकि, कई शीर्ष सरकारी अधिकारियों ने कहा है कि अमेरिका में हुए चुनाव में किसी प्रकार की धांधली नहीं हुई.
ट्रंप के समर्थन में वॉशिंगटन के अलावा फ्लोरिडा के डेलरे बीच, मिशिगन के लांसिंग और एरिजोना में भी प्रदर्शन हुए. अमेरिका में तीन नवम्बर को हुए राष्ट्रपति चुनाव में बाइडेन को विजेता घोषित किया गया है.