ETV Bharat / international

ट्रंप ने रॉबर्ट सी. ओब्रायन को बनाया अमेरिका का NSA - ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने रॉबर्ट सी. ओब्रायन को नया राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (National Security Advisor) नियुक्त किया है.

ट्रंप
author img

By

Published : Sep 18, 2019, 8:09 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 2:50 AM IST

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने रॉबर्ट सी. ओब्रायन को नया राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (National Security Advisor) नियुक्त किया है.

ट्रम्प ने एक हफ्ता पहले जॉन बोल्टन को 'बड़ी गलतियां करने' और प्रशासन के अनुरूप काम नहीं करने का हवाला देते हुए निकाल दिया था.

ू
ट्वीट

बोल्टन ने कुछ बहुत बड़ी गलतियां की थीं: ट्रंप
इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जॉन बोल्टन को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के पद से हटाने के अपने निर्णय का बचाव करते हुए कहा कि बोल्टन ने कुछ 'गंभीर गलतियां' की थीं और उनके कार्य प्रशासन के अनुरूप नहीं थे.

ट्रंप ने कहा, 'जब उन्होंने(बोल्टन)किम जोंग उन के लिए लीबियाई मॉडल की बात की तो वह अच्छा बयान नहीं था. आप जरा देखिए गद्दाफी के साथ क्या हुआ,तो उस दृष्टि से यह अच्छा बयान नहीं था और इसने हमें निराश किया.'

बोल्टन को अचानक राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के पद से हटाने के एक दिन बाद ट्रंप ने व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा, 'जॉन के साथ मैंने काफी काम किया. उन्होंने कुछ बहुत बड़ी गलतियां कीं.'

उन्होंने कहा कि वह वेनेजुवेला को लेकर बोल्टन के रुख से भी सहमत नहीं थे. 'मुझे लगा कि वह लाइन से बाहर जा रहे हैं और मैं सोचता हूं कि मैं सही साबित हुआ. लेकिन हम वेनेजुवेला पर बेहद करीब से नजर रख रहे हैं.'

ट्रंप ने कहा, 'आप जानते हैं कि जॉन को एक सख्त व्यक्ति के तौर पर जाना जाता है. वह इतने सख्त हैं कि हमें इराक भेज देते. लेकिन वह वास्तव में ऐसे शख्स हैं जिनके साथ मेरे बहुत अच्छे संबंध थे. लेकिन उनके विचार प्रशासन के अन्य लोगों से मेल नहीं खाते थे.'

राष्ट्रपति के अनुसार बोल्टन प्रशासन के अनुरूप काम नहीं करते थे.

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने रॉबर्ट सी. ओब्रायन को नया राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (National Security Advisor) नियुक्त किया है.

ट्रम्प ने एक हफ्ता पहले जॉन बोल्टन को 'बड़ी गलतियां करने' और प्रशासन के अनुरूप काम नहीं करने का हवाला देते हुए निकाल दिया था.

ू
ट्वीट

बोल्टन ने कुछ बहुत बड़ी गलतियां की थीं: ट्रंप
इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जॉन बोल्टन को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के पद से हटाने के अपने निर्णय का बचाव करते हुए कहा कि बोल्टन ने कुछ 'गंभीर गलतियां' की थीं और उनके कार्य प्रशासन के अनुरूप नहीं थे.

ट्रंप ने कहा, 'जब उन्होंने(बोल्टन)किम जोंग उन के लिए लीबियाई मॉडल की बात की तो वह अच्छा बयान नहीं था. आप जरा देखिए गद्दाफी के साथ क्या हुआ,तो उस दृष्टि से यह अच्छा बयान नहीं था और इसने हमें निराश किया.'

बोल्टन को अचानक राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के पद से हटाने के एक दिन बाद ट्रंप ने व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा, 'जॉन के साथ मैंने काफी काम किया. उन्होंने कुछ बहुत बड़ी गलतियां कीं.'

उन्होंने कहा कि वह वेनेजुवेला को लेकर बोल्टन के रुख से भी सहमत नहीं थे. 'मुझे लगा कि वह लाइन से बाहर जा रहे हैं और मैं सोचता हूं कि मैं सही साबित हुआ. लेकिन हम वेनेजुवेला पर बेहद करीब से नजर रख रहे हैं.'

ट्रंप ने कहा, 'आप जानते हैं कि जॉन को एक सख्त व्यक्ति के तौर पर जाना जाता है. वह इतने सख्त हैं कि हमें इराक भेज देते. लेकिन वह वास्तव में ऐसे शख्स हैं जिनके साथ मेरे बहुत अच्छे संबंध थे. लेकिन उनके विचार प्रशासन के अन्य लोगों से मेल नहीं खाते थे.'

राष्ट्रपति के अनुसार बोल्टन प्रशासन के अनुरूप काम नहीं करते थे.

ZCZC
PRI GEN INT
.WASHINGTON FGN47
TRUMP-2NDLD NSA
Trump names US hostage negotiator as his new NSA
(Eds: Updating with more background)
         Washington, Sep 18 (PTI) US President Donald Trump on Wednesday named his chief hostage negotiator Robert O'Brien as the new National Security Adviser to replace John Bolton, who was fired last week.
         O'Brien, who has been serving as the special envoy for hostage affairs at the Department of State, has been chosen for the role, Trump tweeted.
         "I am pleased to announce that I will name Robert C. O'Brien, currently serving as the very successful Special Presidential Envoy for Hostage Affairs at the State Department, as our new National Security Advisor.
         "I have worked long & hard with Robert. He will do a great job!" he said.
          In his role as special presidential envoy for hostage affairs, O'Brien works with families of American hostages and advises on related issues, including recovery policies.
          In choosing O'Brien to replace Bolton, the president tapped a longtime lawyer who has impressed him with his work to extricate Americans detained by countries like North Korea and Turkey, The New York Times reported.
         O'Brien would be Trump's fourth national security adviser of his presidency.
          On Tuesday, the White House said President Trump has shortlisted five people for the NSA'S position.
          The five names are of Robert O'Brien, Ric Waddell, Lisa Gordon-Hagerty, Fred Fleitz and Keith Kellogg, the White House said.
          Trump fired his hawkish National Security Advisor Bolton on September 11, saying he "disagreed strongly" with many of his suggestions.
          The president defended his decision to fire Bolton, saying the latter had done some "big mistakes" and his actions were not in line with the administration.
          Appointed in April 2018, Bolton was the third national security adviser to leave the White House, after Michael Flynn and H R McMaster.
          O'Brien has previously served under the George W Bush and Barack Obama administrations.
         The role does not require confirmation by Congress.
         O'Brien served as a major in the US Army Reserve. Former President Bush appointed him in 2005 to serve as a representative to the UN general assembly.
         While at the UN, he worked with Bolton, who was then the ambassador.
PTI
AKJ
09181954
NNNN
Last Updated : Oct 1, 2019, 2:50 AM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.