वॉशिंगटन : पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने खिलाफ 8 फरवरी से शुरू होने वाले सीनेट महाभियोग ट्रायल के लिए एक नई कानूनी टीम की घोषणा की है. उन्होंने पहले की टीम से प्रमुख अटॉर्नी और चार अन्य वकीलों के निकल जाने के बाद यह घोषणा की है.
द हिल न्यूज वेबसाइट के मुताबिक, रविवार को जारी एक बयान में ट्रंप ने कहा कि नई टीम का नेतृत्व वकील डेविड स्कोन और ब्रूस एल. केस्टर जूनियर करेंगे. पोलिटिको न्यूज आउटलेट ने शनिवार को अपनी एक रिपोर्ट में कहा था कि साउथ कैरोलाइना के एक वकील बुत बावर्स जो ट्रंप के ट्रायल की अगुवाई करने वाले थे और कथित तौर पर एक प्रमुख भूमिका निभाने के लिए तैयार थे, उन्होंने ट्रंप की कानूनी टीम को छोड़ दिया, जिसके बाद ट्रंप ने नई कानूनी टीम की घोषणा की है.
न्यूज रिपोर्ट में कहा गया है कि एक और वकील लेवर डेबोराह बारबियर भी टीम के साथ नहीं हैं. साथ ही शनिवार रात, सीएनएन की एक रिपोर्ट में कहा गया कि तीन अन्य वकीलों, जोश हॉवर्ड, जॉनी गैसर और ग्रेग हैरिस भी टीम से निकल गए हैं.
पढ़ें- ट्रंप के बचाव दल से अलग हुए दो प्रमुख वकील
13 जनवरी को हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव ने कैपिटल हिल में 6 जनवरी को हुए दंगों के बाद ट्रंप पर दूसरी बार महाभियोग चलाया, जो इमारत के बाहर उनके हजारों समर्थकों को संबोधित करने के बाद हुआ था.