न्यूयॉर्क : अमेरिका में एक संघीय न्यायाधीश ने कोरोना वायरस महामारी के दौरान आव्रजकों को अमेरिकी नागरिकों के बराबर लाभ हासिल करने के लिए ग्रीन कार्ड से वंचित करने वाले ट्रंप प्रशासन के आदेश पर बुधवार को रोक लगा दी.
फरवरी में अमल में लाए गए इन दिशा-निर्देशों को कानूनी चुनौतियां दी गईं. इस बात पर भी चिंता जतायी गई कि इससे चिकित्सा देखभाल और अन्य सामाजिक सेवाओं का लाभ उठाने के इच्छुक आव्रजकों पर बुरा प्रभाव पड़ेगा.
मैनहट्टन में अमेरिकी जिला न्यायाधीश जॉर्ज डैनियल्स अपने फैसले में कहा, 'कोई भी ऐसी नीति जो निवासियों को कोविड-19 जांच और इलाज से वंचित करती हो, उससे इन निवासियों और अन्य लोगों के बीच संक्रमण बढ़ने का खतरा है.'
यह भी पढ़ें- अमेरिका में टल सकता है राष्ट्रपति चुनाव, ट्रंप ने दिया सुझाव
सरकार की इस कार्रवाई से आव्रजकों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है. इसके अलावा यह नीति महामारी के दौरान बेहद खतरनाक साबित हो सकती है.'