ETV Bharat / international

अमेरिका में बवंडर का तांडव, उत्तर-पश्चिम ओहियो में हुआ भारी नुकसान

author img

By

Published : May 29, 2019, 9:36 PM IST

Updated : May 29, 2019, 9:58 PM IST

अमेरिका में विनाशकारी बवंडर का तांडव दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है, तूफान ने जहां मकान, पेड़ों समेत बिजली के खंबों को अपनी चपेट में लेकर नष्ट कर दिया, वहीं इसकी वजह से 81 साल के एक व्यक्ति की मौत हो गई. तूफान के कारण हुए विनाश को वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है.

टोरनाडो से हुई तबाही की तस्वीर

वाशिंगटनः पिछले कुछ हफ्तों से अमेरिका में चल रहा बवंडर भयानक रूप धारण करता जा रहा है. ओहियो में इस भयानक तूफान के चलते 81 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई.

उत्तर-पश्चिम ओहियो के निवासियों व स्वयंसेवकों ने मलबे को साफ किया व टूटे हुए घरों की मरम्मत की.

अमेरिका में आए इस बवंडर के विषय में जानकारी मिली थी कि यह सोमवार को यह ईदाहो और कोलोराडो से पूर्व की ओर आठ राज्यों को छू सकता है.

अमेरिका के उत्तर-पश्चिम ओहियो में बवंडर से हुई तबाही की वीडियो

पिछले कुछ हफ्तों में अमेरिका में बवंडर की असामान्य गतिविधियां देखी गई हैं. जिसमें इसका तत्काल अंत नहीं है.

यह भी पढ़ेंः कैनसस में आया भयानक चक्रवाती तूफान, लोगों को दी गई चेतावनी

आपको बता दें इस भयंकर तूफान ने घरों की छतों को छील कर रख दिया, घरों को खिलौने की तरह पटक दिया, पेड़ों समेत बिजली की लाइनों को गिरा दिया.

तूफान का मलबा कुछ इस तरह फैला कि यह रडार पर साफ तौर पर नजर आ रहा था.

वाशिंगटनः पिछले कुछ हफ्तों से अमेरिका में चल रहा बवंडर भयानक रूप धारण करता जा रहा है. ओहियो में इस भयानक तूफान के चलते 81 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई.

उत्तर-पश्चिम ओहियो के निवासियों व स्वयंसेवकों ने मलबे को साफ किया व टूटे हुए घरों की मरम्मत की.

अमेरिका में आए इस बवंडर के विषय में जानकारी मिली थी कि यह सोमवार को यह ईदाहो और कोलोराडो से पूर्व की ओर आठ राज्यों को छू सकता है.

अमेरिका के उत्तर-पश्चिम ओहियो में बवंडर से हुई तबाही की वीडियो

पिछले कुछ हफ्तों में अमेरिका में बवंडर की असामान्य गतिविधियां देखी गई हैं. जिसमें इसका तत्काल अंत नहीं है.

यह भी पढ़ेंः कैनसस में आया भयानक चक्रवाती तूफान, लोगों को दी गई चेतावनी

आपको बता दें इस भयंकर तूफान ने घरों की छतों को छील कर रख दिया, घरों को खिलौने की तरह पटक दिया, पेड़ों समेत बिजली की लाइनों को गिरा दिया.

तूफान का मलबा कुछ इस तरह फैला कि यह रडार पर साफ तौर पर नजर आ रहा था.

RESTRICTION SUMMARY: AP CLIENTS ONLY
SHOTLIST:
ASSOCIATED PRESS - AP CLIENTS ONLY
Celina, Ohio - 28 May 2019
1. Aerial of roof blown into field ++MUTE++
2. Pan of tornado damage ++MUTE++
3. Pan of roof blown into field ++MUTE++
4. Aerial of tornado damage to homes ++MUTE++
5. Resident and volunteers repairing roof
6. Volunteer walking past upturned car
7. Man cleaning up debris
STORYLINE:
Residents and volunteers worked on Tuesday to clean up debris and repair homes in Celina, Ohio, where a tornado touched down and killed an 81-year-old man.
The storm was among 55 twisters that forecasters said may have touched down Monday across eight states stretching eastward from Idaho and Colorado.
The past couple of weeks have seen unusually high tornado activity in the US, with no immediate end to the pattern in sight.
The winds peeled away roofs - leaving homes looking like giant dollhouses — knocked houses off their foundations, toppled trees, brought down power lines and churned up so much debris that it was visible on radar.
===========================================================
Clients are reminded:
(i) to check the terms of their licence agreements for use of content outside news programming and that further advice and assistance can be obtained from the AP Archive on: Tel +44 (0) 20 7482 7482 Email: info@aparchive.com
(ii) they should check with the applicable collecting society in their Territory regarding the clearance of any sound recording or performance included within the AP Television News service
(iii) they have editorial responsibility for the use of all and any content included within the AP Television News service and for libel, privacy, compliance and third party rights applicable to their Territory.
Last Updated : May 29, 2019, 9:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.