ETV Bharat / international

न्यूयॉर्क के चिड़ियाघर में कोरोना पॉजिटिव मिली बाघिन - बाघिन को कोरोना पॉजिटिव पाया गया

न्यूयॉर्क में ब्रोंक्स जू में मादा बाघिन में कोरोना संक्रमण पाया गया है. यह दुनिया का पहला मामला है, जब किसी बाघिन को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. पढ़ें विस्तार से

tiger-at-new-yorks-bronx-zoo-tests-positive-for-corona-virus
न्यूयॉर्क के ब्रोंक्स चिड़ियाघर में बाघिन में मिला कोरोना संक्रमण
author img

By

Published : Apr 6, 2020, 9:55 AM IST

Updated : Apr 6, 2020, 11:03 AM IST

न्यूयॉर्क : दुनिया में कई हजार लोगों की जान लेने के बाद कोरोना वायरस का संक्रमण अब जानवरों में भी पाया गया है. न्यूयॉर्क के वाइल्डलाइफ कंजर्वेशन सोसाइटी के ब्रोंक्स जू में एक बाघिन को कोरोना संक्रमित पाया गया है. यह दुनिया का पहला मामला है, जब किसी बाघिन को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

गौरतलब है कि नादिया नाम की चार साल की मादा मलयन प्रजाति की बाघिन की जब जांच हुई, तो उसमें कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई. इसके अलावा चिड़ियाघर में मौजूद अन्य बाघ व तीन अफ्रीकी शेरों को सूखी खांसी हो रही है. उम्मीद जताई जा रही है कि वह सभी ठीक हैं.

DOC Title * tiger-at-new-yorks-bronx-zoo-tests-positive-for-corona-virus
बाघिन की तस्वीर

वाइल्डलाइफ कंजरवेशन सोसाइटी के ब्रोंक्स ज़ू ने प्रेस रिली में बताया कि चार साल की मादा मलय बाघिन को चिड़ियाघर के ही किसी कर्मचारी से वायरस फैला, जो कोरोना से संक्रमित रहा होगा.

प्रेस रिलीज में कहा गया कि हम सावधानी के साथ बाघिन की जांच कर रहे हैं और इस दौरान जो नई जानकारी कोविड-19 को लेकर हमें मिलेगी, उससे इस महामारी को समझने में दुनिया की मदद होगी.

उन्होंने आगे कहा हालांकि, जानवरों (अस्वस्थ) की भूख में कुछ कमी देखने को मिली है. ब्रोंक्स चिड़ियाघर में पशु चिकित्सक बाघों की अच्छी देखभाल कर रहे हैं और वे अपने कीपर्स (देखभाल करने वालों) के साथ इंटरैक्टिव हैं.

DOC Title * tiger-at-new-yorks-bronx-zoo-tests-positive-for-corona-virus
चिड़ियाघर की तस्वीर

बता दें कि चिड़ियाघर की वाइल्डलआइफ कजरवेशमन सोसाइटी ने जानकारी दी थी कि इन सभी बाघों और शेरों के खाने में कमी आई थी, जिसके बाद यह खांसने लगे थे. जब इनकी जांच हुई तो पता लगा कि नादिया को कोविड-19 संक्रमण है.

इसके साथ ही बाकियों की जांच होनी अभी बाकी है. जू की इस बाघिन में कोरोना की पुष्टि होने से अन्य जानवरों को भी खतरा हो सकता है. इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए ब्रोंक्स चिड़ियाघर 16 मार्च से जनता के लिए बंद कर दिया गया है.

न्यूयॉर्क : दुनिया में कई हजार लोगों की जान लेने के बाद कोरोना वायरस का संक्रमण अब जानवरों में भी पाया गया है. न्यूयॉर्क के वाइल्डलाइफ कंजर्वेशन सोसाइटी के ब्रोंक्स जू में एक बाघिन को कोरोना संक्रमित पाया गया है. यह दुनिया का पहला मामला है, जब किसी बाघिन को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

गौरतलब है कि नादिया नाम की चार साल की मादा मलयन प्रजाति की बाघिन की जब जांच हुई, तो उसमें कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई. इसके अलावा चिड़ियाघर में मौजूद अन्य बाघ व तीन अफ्रीकी शेरों को सूखी खांसी हो रही है. उम्मीद जताई जा रही है कि वह सभी ठीक हैं.

DOC Title * tiger-at-new-yorks-bronx-zoo-tests-positive-for-corona-virus
बाघिन की तस्वीर

वाइल्डलाइफ कंजरवेशन सोसाइटी के ब्रोंक्स ज़ू ने प्रेस रिली में बताया कि चार साल की मादा मलय बाघिन को चिड़ियाघर के ही किसी कर्मचारी से वायरस फैला, जो कोरोना से संक्रमित रहा होगा.

प्रेस रिलीज में कहा गया कि हम सावधानी के साथ बाघिन की जांच कर रहे हैं और इस दौरान जो नई जानकारी कोविड-19 को लेकर हमें मिलेगी, उससे इस महामारी को समझने में दुनिया की मदद होगी.

उन्होंने आगे कहा हालांकि, जानवरों (अस्वस्थ) की भूख में कुछ कमी देखने को मिली है. ब्रोंक्स चिड़ियाघर में पशु चिकित्सक बाघों की अच्छी देखभाल कर रहे हैं और वे अपने कीपर्स (देखभाल करने वालों) के साथ इंटरैक्टिव हैं.

DOC Title * tiger-at-new-yorks-bronx-zoo-tests-positive-for-corona-virus
चिड़ियाघर की तस्वीर

बता दें कि चिड़ियाघर की वाइल्डलआइफ कजरवेशमन सोसाइटी ने जानकारी दी थी कि इन सभी बाघों और शेरों के खाने में कमी आई थी, जिसके बाद यह खांसने लगे थे. जब इनकी जांच हुई तो पता लगा कि नादिया को कोविड-19 संक्रमण है.

इसके साथ ही बाकियों की जांच होनी अभी बाकी है. जू की इस बाघिन में कोरोना की पुष्टि होने से अन्य जानवरों को भी खतरा हो सकता है. इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए ब्रोंक्स चिड़ियाघर 16 मार्च से जनता के लिए बंद कर दिया गया है.

Last Updated : Apr 6, 2020, 11:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.