मिनियापोलिस : मिनेसोटा (Minnesota) के मिनियापोलिस पुलिस (Minneapolis Police) अधिकारी द्वारा अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड की गिरफ्तारी के बाद जमीन पर गिराए जाने का वीडियो अपने फोन से रिकॉर्ड करने वाली किशोर को 'पुलित्जर पुरस्कार' की तरफ से विशेष प्रशस्ति-पत्र दिया गया है.
किशोरी के इस वीडियो ने नस्ली अन्याय के खिलाफ वैश्विक प्रदर्शन शुरू करने में मदद की थी.
'पुलित्जर पुरस्कार' (Pulitzer Prizes award special) की तरफ से कहा गया कि डारनेला फ्रेजियर (darnella frazier) को जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या की घटना को बिना किसी डर के रिकॉर्ड करने के लिए शुक्रवार को प्रशस्ति पत्र दिया गया, एक वीडियो जिसने दुनिया भर में पुलिस वीभत्सता के खिलाफ प्रदर्शनों को बल दिया और सच्चाई एवं न्याय की पत्रकारों की तलाश में नागरिकों की अहम भूमिका का उल्लेख किया है.
पढ़ें- कोविड की दूसरी लहर को रोकने के लिए भारत ने मुश्किल कार्य को संभव कर दिखाया : जयशंकर
फ्रेजियर के प्रचारक ने शुक्रवार को कहा कि फ्रेजियर मीडिया को साक्षात्कार नहीं दे रही हैं. फ्रेजियर 17 वर्ष की थीं, जब उन्होंने 25 मई 2020 को 46 वर्षीय अश्वेत फ्लॉयड की गिरफ्तारी और मौत की घटना को रिकॉर्ड किया था. उसने फ्लॉयड की मौत के दोषी मिनियापोलिस के पूर्व पुलिस अधिकारी डेरेक चॉविनी के मुकदमे में गवाही भी दी थी.
(एपी)