वाशिंगटन : अमेरिका में रविवार को पुलिस अधिकारियों द्वारा अश्वेत व्यक्ति को गोली मारने के बाद लोग सड़कों पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. मंगलवार को हुए विरोध प्रदर्शन में नस्लीय न्याय की मांग के दौरान प्रदर्शनकारी काफी हिंसक हो गए. इस हिंसा में दो व्यक्तियों की मौत हो गई वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है.
पत्रकार जूलियों रोसस द्वारा बनाए गए एक वीडियो में केनोशा काउंटी कोर्टहाउस में विरोध प्रदर्शनों के बाद गोलियो की आवाज और खुद को बचाते हुए लोगों दिखाई दिए.
इस वीडियों में पुलिस प्रदर्शनकारियों को इमारत से दूर करने की कोशिश में दोनों के बीच हाथापाई साफ देखी जा सकती हैं. प्रदर्शनकारी सड़कों पर सशस्त्र के साथ नागरिकों से भीड़ गए, वहीं दंगों के कारण सड़कों पर जगह-जगह आग लगा दी.
प्रदर्शनकारियों और सशस्त्र नागरिकों के बीच झड़पों के बाद वीडियो में कई बार गोलियों की आवाज सुनाई दे रही है. जब एक व्यक्ति ने प्रदर्शनकारियों द्वारा पीछा किया तब कई गोलियों की आवाज सुनाई दी.
मिलवॉकी जर्नल सेंटिनल ने बताया कि वीडियो में दिख रहे बंदूकधारियों को पकड़ने केनोशा पुलिस इस मामले जांच कर रही है.
पढ़ें - अमेरिका के विस्कॉन्सिन में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प
विस्कॉन्सिन में रविवार को पुलिस द्वारा जैकब ब्लेक को कई बाद गोलियां मारी गई थी. जिसके बाद वह लकवाग्रस्त हो गया है. जिसे लेकर यहां तीन दिन से लोग नस्लीय भेदभाग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.
उनके परिवार के वकीन का कहना है कि उसका फिर से चलना किसी चमत्कार से कम नहीं होगा. वहीं इस घटना के बाद गोली मारने वाले पुलिस और उसके सहयोगियों को भी अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा.