वॉशिंगटन : अमेरिका के कनसास शहर के एक बार में हुई गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गई. वहीं, अन्य पांच लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने जानकारी दी.
खबर के मुताबिक मिसूरी राज्य के कनसास शहर में एक अज्ञात युवक ने घटना को अंजाम दिया. घटना स्थानीय समय अनुसार सुबह 6.30 बजे की है. एक अज्ञात युवक बार में घुस आया और अंधाधुध फायरिंग शुरू कर दी.
इस गोलीबारी में नौ लोगों को गोली लगी, जिसमें चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि युवक की पहचान नहीं हो पाई है. अमेरिका में गोलीबारी की घटना बढ़ती ही जा रही हैं.