ETV Bharat / international

अवसंरचना योजना : सीनेट ने विधेयक पर चर्चा के लिए अचानक से कदम उठाया - अंतरमहाद्वीपीय रेलमार्ग

बाइडेन ने इस समझौते की व्याख्या इस तरह से की है कि यह दिखाएगा कि अमेरिका बड़ी चीजें कर सकता है. उन्होंने कहा कि इसमें लगभग एक सदी में सबसे महत्वपूर्ण दीर्घकालिक निवेश शामिल हैं जो अंतरमहाद्वीपीय रेलमार्ग या अंतरराज्यीय राजमार्ग प्रणाली के निर्माण के बराबर हैं.

अवसंरचना योजना
अवसंरचना योजना
author img

By

Published : Jul 29, 2021, 5:03 PM IST

Updated : Jul 29, 2021, 5:39 PM IST

वॉशिंगटन : सीनेट ने एक हजार अरब डॉलर की राष्ट्रीय अवसंरचना योजना (national infrastructure plan) पर कई हफ्तों तक रुक-रुक कर चर्चा करने के बाद अब उसपर गंभीरतापूर्वक विचार करने के लिए अचानक तेज गति से कार्रवाई करते हुए मतदान किया. व्हाइट हाउस और सांसदों के द्विपक्षीय समूह की तरफ से पैकेज के बड़े प्रावधानों पर सहमति बनने के बाद इस विधेयक के पक्ष में मतदान हो सका जो राष्ट्रपति जो बाइडेन (President Joe Biden) के एजेंडा का अहम हिस्सा है.

बाइडेन ने इस समझौते की व्याख्या इस तरह से की है कि यह दिखाएगा कि अमेरिका बड़ी चीजें कर सकता है. उन्होंने कहा कि इसमें लगभग एक सदी में सबसे महत्वपूर्ण दीर्घकालिक निवेश शामिल हैं जो अंतरमहाद्वीपीय रेलमार्ग या अंतरराज्यीय राजमार्ग प्रणाली के निर्माण के बराबर हैं.

बाइडेन ने बुधवार रात के मतदान से पहले कहा कि यह समझौता दुनिया को संकेत देता है कि हमारा लोकतंत्र काम कर सकता है. हम एक बार फिर अमेरिका को बदलेंगे और खुद को भविष्य की तरफ ले जाएंगे.

पढ़ें : क्या राष्ट्रपति मैक्रों का फोन जासूसों के निशाने पर था? फ्रांस करेगा जांच

कई हफ्तों तक रुक-रुककर हुई बातचीत के बाद, सीनेट में औपचारिक विचार-विमर्श शुरू करने के पक्ष में पड़े 67 मतों के साथ मिला दुर्लभ द्विदलीय समर्थन अवसंरचना पैकेज में सांसदों की बहुत ज्यादा दिलचस्पी दिखाई है. लेकिन यह साफ नहीं है कि विधेयक को अंतिम रूप से पारित करने में पर्याप्त रिपब्लिकन साथ देंगे या नहीं.

सीनेट के नियमों के मुताबिक विधेयक पर विचार करने और अंतत: उसे पारित करने के लिए बराबर रूप से बंटे हुए 50-50 के चैंबर में 60 मतों की जरूरत होती है जिसका मतलब है कि दोनों दलों से समर्थन हासिल होना चाहिए.

मतदान का परिणाम बाइडेन के अत्यंत महत्वकांक्षी 3500 अरब डॉलर के व्यय पैकेज पर अगली चर्चा के लिए मंच तय करेगा.

(पीटीआई-भाषा)

वॉशिंगटन : सीनेट ने एक हजार अरब डॉलर की राष्ट्रीय अवसंरचना योजना (national infrastructure plan) पर कई हफ्तों तक रुक-रुक कर चर्चा करने के बाद अब उसपर गंभीरतापूर्वक विचार करने के लिए अचानक तेज गति से कार्रवाई करते हुए मतदान किया. व्हाइट हाउस और सांसदों के द्विपक्षीय समूह की तरफ से पैकेज के बड़े प्रावधानों पर सहमति बनने के बाद इस विधेयक के पक्ष में मतदान हो सका जो राष्ट्रपति जो बाइडेन (President Joe Biden) के एजेंडा का अहम हिस्सा है.

बाइडेन ने इस समझौते की व्याख्या इस तरह से की है कि यह दिखाएगा कि अमेरिका बड़ी चीजें कर सकता है. उन्होंने कहा कि इसमें लगभग एक सदी में सबसे महत्वपूर्ण दीर्घकालिक निवेश शामिल हैं जो अंतरमहाद्वीपीय रेलमार्ग या अंतरराज्यीय राजमार्ग प्रणाली के निर्माण के बराबर हैं.

बाइडेन ने बुधवार रात के मतदान से पहले कहा कि यह समझौता दुनिया को संकेत देता है कि हमारा लोकतंत्र काम कर सकता है. हम एक बार फिर अमेरिका को बदलेंगे और खुद को भविष्य की तरफ ले जाएंगे.

पढ़ें : क्या राष्ट्रपति मैक्रों का फोन जासूसों के निशाने पर था? फ्रांस करेगा जांच

कई हफ्तों तक रुक-रुककर हुई बातचीत के बाद, सीनेट में औपचारिक विचार-विमर्श शुरू करने के पक्ष में पड़े 67 मतों के साथ मिला दुर्लभ द्विदलीय समर्थन अवसंरचना पैकेज में सांसदों की बहुत ज्यादा दिलचस्पी दिखाई है. लेकिन यह साफ नहीं है कि विधेयक को अंतिम रूप से पारित करने में पर्याप्त रिपब्लिकन साथ देंगे या नहीं.

सीनेट के नियमों के मुताबिक विधेयक पर विचार करने और अंतत: उसे पारित करने के लिए बराबर रूप से बंटे हुए 50-50 के चैंबर में 60 मतों की जरूरत होती है जिसका मतलब है कि दोनों दलों से समर्थन हासिल होना चाहिए.

मतदान का परिणाम बाइडेन के अत्यंत महत्वकांक्षी 3500 अरब डॉलर के व्यय पैकेज पर अगली चर्चा के लिए मंच तय करेगा.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jul 29, 2021, 5:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.