ETV Bharat / international

अमेरिका : फैमिली डिटेंशन सेंटर्स से प्रवासी बच्चों को छोड़ने का आदेश - family detention centers in us

यूएस डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने शुक्रवार को अमेरिकी फैमिली डिटेंशन सेंटर्स में अपने माता-पिता के साथ बंद बच्चों को छोड़ने का आदेश दिया है. अमेरिका में फैमिली डिटेंशन सेंटर्स में आठ जून तक 124 बच्चे बंद थे.

release-migrant-children-from-detention-amid-pandemic-says-us-court
फैमिली डिटेंशन सेंटर्स से प्रवासी बच्चों को छोड़ने के आदेश
author img

By

Published : Jun 28, 2020, 1:54 PM IST

वॉशिंगटन : अमेरिकी अदालत ने देश के फैमिली डिटेंशन सेंटर्स में अपने माता-पिता के साथ बंद प्रवासी बच्चों को 17 जुलाई तक छोड़ने के आदेश दिए हैं. ये फैमिली डिटेंशन सेंटर बर्क्स (पेंसिल्वेनिया), डिले (दक्षिण टेक्सास) और कार्न्स काउंटी (टेक्सास) में हैं.

मध्य कैलिफोर्निया जिला के लिए यूएस डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के जज डॉली एम गी (Dolly M. Gee) ने उन तीन फैमिली डिटेंशन सेंटर्स में बंद प्रवासी बच्चों की तत्काल रिहाई के आदेश दिए, जो टेक्सास और पेंसिल्वेनिया में स्थित हैं और आव्रजन व सीमा शुल्क प्रवर्तन (ICE) द्वारा चलाए जाते हैं.

इन तीन केंद्रों में से दो में हाल में कोरोना फैलने का जिक्र करते हुए जज ने बच्चों को या तो उनके माता-पिता के पास छोड़ने, या फिर उनके प्रायोजकों के पास भेजने के लिए 17 जुलाई की समय सीमा तय की है.

पढ़ें- संयुक्त राष्ट्र की 75वीं वर्षगांठ, महासचिव बोले- सादगी के साथ मनाएंगे

जानकारी के अनुसार, आव्रजन व सीमा शुल्क प्रवर्तन के फैमिली डिटेंशन सेंटर्स में आठ जून तक 124 बच्चे थे.

वर्ल्डोमीटर के नवीनतम अपडेट के अनुसार, अमेरिका में कोरोना वायरस के अब तक कुल 25,96,537 मामले सामने आए हैं और 1,28,152 लोगों की मौत हुई है.

वॉशिंगटन : अमेरिकी अदालत ने देश के फैमिली डिटेंशन सेंटर्स में अपने माता-पिता के साथ बंद प्रवासी बच्चों को 17 जुलाई तक छोड़ने के आदेश दिए हैं. ये फैमिली डिटेंशन सेंटर बर्क्स (पेंसिल्वेनिया), डिले (दक्षिण टेक्सास) और कार्न्स काउंटी (टेक्सास) में हैं.

मध्य कैलिफोर्निया जिला के लिए यूएस डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के जज डॉली एम गी (Dolly M. Gee) ने उन तीन फैमिली डिटेंशन सेंटर्स में बंद प्रवासी बच्चों की तत्काल रिहाई के आदेश दिए, जो टेक्सास और पेंसिल्वेनिया में स्थित हैं और आव्रजन व सीमा शुल्क प्रवर्तन (ICE) द्वारा चलाए जाते हैं.

इन तीन केंद्रों में से दो में हाल में कोरोना फैलने का जिक्र करते हुए जज ने बच्चों को या तो उनके माता-पिता के पास छोड़ने, या फिर उनके प्रायोजकों के पास भेजने के लिए 17 जुलाई की समय सीमा तय की है.

पढ़ें- संयुक्त राष्ट्र की 75वीं वर्षगांठ, महासचिव बोले- सादगी के साथ मनाएंगे

जानकारी के अनुसार, आव्रजन व सीमा शुल्क प्रवर्तन के फैमिली डिटेंशन सेंटर्स में आठ जून तक 124 बच्चे थे.

वर्ल्डोमीटर के नवीनतम अपडेट के अनुसार, अमेरिका में कोरोना वायरस के अब तक कुल 25,96,537 मामले सामने आए हैं और 1,28,152 लोगों की मौत हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.