वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ ऐतिहासिक महाभियोग की प्रक्रिया के तहत डेमोक्रेट सांसदों ने शुरूआती दलीलें रखनी शुरू कीं.
हाउस इंटेलिजेंस कमेटी के प्रमुख एडम शिफ ने सीनेट में आकर कहा कि ट्रंप को सत्ता के गलत इस्तेमाल और कांग्रेस के काम में बाधा डालने के लिए पद से हटाया जाना चाहिए.
डेमोक्रेट के पास इस मामले में अपना पक्ष मजबूत करने के लिए अगले तीन दिन में 24 घंटे का समय है और इसके बाद व्हाइट हाउस के वकील ट्रंप के बचाव में दलील देंगे.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग पर संसद के ऊपरी सदन सीनेट में सुनवाई जारी है.
पढ़ें- अमेरिकी सीनेट में राष्ट्रपति ट्रंप के खिलाफ महाभियोग प्रक्रिया जारी
वहीं डेमोक्रेट सांसदों ने सीनेट के नेता मिच मैककोनेल पर आरोप लगाया कि वह इस प्रक्रिया के लिए प्रस्तावित नियम लाकर मामले को दबाने की कोशिश कर रहे हैं.