मियामी (अमेरिका): अमेरिका में फ्लोरिडा (florida) में ग्रेजुएशन पार्टी में हुई गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई और कम से कम छह अन्य जख्मी हो गए. यह मियामी में इस तरह गोलीबारी का नया मामला है.
मियामी-डेड पुलिस निदेशक फ्रेडी रामिरेज ने रविवार को पत्रकारों को बताया कि मृतकों में एक राज्य सुधार अधिकारी था. उन्होंने कहा कि एक मॉल के लाउंज में पार्टी खत्म होने ही वाली थी कि कुछ गाड़ियां आईं और भीड़ पर गोलीबारी शुरू कर दी.
पढ़ें- श्रीलंका में भारी बारिश के बाद कई इलाके जलमग्न, 14 लोगों की मौत, 2.40 लाख प्रभावित
मृतकों और घायलों की पहचान को रविवार को तत्काल जारी नहीं किया गया. गोलीबारी की घटना उपनगर केंडल में देर रात दो बजे हुई . पुलिस का मानना है कि दो मृतक उस एक कार में थे जो जिसमें गोलीबारी करने वाले लोग सवार होकर आए थे. कार की नजदीकी दीवार से टक्कर हो गई.
अधिकारियों को कार में से एक बंदूक मिली है लेकिन गोलीबारी से इसका स्टीक संबंध अभी साफ नहीं है. मियामी में हाल फिलहाल में गोलीबारी की कई घटनाएं हुई हैं.
पीटीआई (भाषा)