बोगोटा: दक्षिण पश्चिम कोलंबिया में एक छोटे विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और अन्य तीन लोग घायल हुए हैं.
इलाके में दमकल कर्मियों के कमांडर जुआन कार्लोस गनान ने कहा, 'विमान में नौ लोग सवार थे. इनमें से सात लोगों की मौत हो गई और अन्य दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.'
गनान ने बताया कि जिस स्थान पर विमान हादसे का शिकार हुआ, वहां नीचे जमीन पर खड़ा एक बच्चा भी घायल हो गया.
उन्होंने बताया कि दमकलकर्मी विमान से रिस रहे ईंधन को रोकने की कोशिश कर रहे हैं.
विमान अंतरराष्ट्रीय समयानुसार शाम सात बजकर 11 मिनट पर हादसे का शिकार हुआ. यह पोपायान से लोपेज डी मिके जा रहा था.
पढ़ेंः ओहियो में मालवाहक विमान दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत
गनान ने बताया कि हादसे का कारण अभी पता नहीं चल पाया है और जांच जारी है.
रिपोर्ट के मुताबिक जब विमान में तकनीकी खराबी आई तो यह दो इंजनों वाला पाइपर PA-31-350 लोपेज डी माइके शहर की ओर जा रहा था.