फिलाडेल्फिया : अमेरिका के फिलाडेल्फिया में पुलिस ने 27 वर्षीय एक अश्वेत व्यक्ति को गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई. इस शख्स के हाथ में चाकू था और उनकी ओर बढ़ रहा था. इस घटना के बाद हिंसक प्रदर्शन शुरू हो गए हैं, जिसमें 30 अधिकारी जख्मी हो गए हैं और कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस की प्रवक्ता तान्या लिटिल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति हाथ में हथियार लिए हुए है. इसके बाद शाम करीब चार बजे उसे गोली मार दी गई.
उन्होंने बताया कि पुलिस को कोब्स क्रीक इलाके में बुलाया गया था जहां हाथ में चाकू पकड़े वॉल्टर वालेस से अधिकारियों का आमना-सामना हुआ.
प्रवक्ता ने बताया कि अधिकारियों ने वालेस से चाकू फेंकने को कहा, लेकिन वह उनकी ओर बढ़ता रहा. दोनों अधिकारियों ने कई बार गोली चलाई.
लिटिल ने बताया कि उसे पुलिस की गाड़ी में अस्पताल लेकर गए जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. घटना के विरोध में सोमवार रात और मंगलवार तड़के सैकड़ों लोग सड़कों पर उतर आए. प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच बातचीत एक वक्त में हिंसक हो गई थी.
पढ़ें :- अमेरिका : अधिकारी के हमलावर अश्वेत किशोर को फ्लोरिडा पुलिस ने मारी गोली
पुलिस की गाड़ियों और कूड़े दानों को आग लगा दी गई. वहीं पुलिस भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जूझती रही.
पुलिस ने बताया कि प्रदर्शन में 30 अधिकारी जख्मी हुए हैं.