ETV Bharat / international

PAK में आतंक पर नकेल : FATF की चिंताओं के बीच कुरैशी ने पोम्पिओ से की बात - action against terrorism

पाकिस्तान में आतंक के वित्त पोषण को लेकर वित्तीय कार्रवाई कार्यबल (FATF) ने चिंताएं जाहिर की हैं. इसी बीच पाक के विदेश मंत्री कुरैशी ने अमेरिका से बात की है. जानें क्या है पूरा मामला

शाह महमूद कुरैशी ( फाइल फोटो)
author img

By

Published : Jun 18, 2019, 6:33 PM IST

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने मंगलवार को अपने अमेरिकी समकक्ष माइक पोम्पिओ से बात की. कुरैशी ने उन्हें आतंक पर नकेल कसने के लिए पाक की कार्रवाई की जानकारी दी.

गौरतलब है कि वित्तीय कार्रवाई कार्यबल (FATF) ने आतंक के खिलाफ पाक की ओर से की जाने वाली कार्रवाई के मामले में चिंताएं जाहिर की है. कुरैशी ने इन चिंताओं के समाधान के लिए पाकिस्तान की ओर से उठाए गए कदमों की जानकारी दी.

कुरैशी ने पोम्पियो से आतंकी गतिविधियों के वित्तपोषण पर लगाम लगाने के लिए किए जा रहे प्रयासों और उठाए गए कदम का भी जिक्र किया.

पाकिस्तान के विदेश कार्यालय की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, ब्रिटेन की आधिकारिक यात्रा पर गए कुरैशी और पोम्पिओ के बीच फोन पर हुई बातचीत के दौरान द्विपक्षीय संबंधों, क्षेत्रीय शांति एवं सुरक्षा पर चर्चा हुई.

बता दें कि पेरिस स्थित FATF ने पिछले साल जून में पाकिस्तान को निगरानी सूची में डाल दिया था ताकि वह आतंकवादी संगठनों को समर्थन मुहैया कराना बंद करे.

फरवरी में FATF ने जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और जमात-उद-दावा जैसे आतंकवादी संगठनों का वित्तपोषण बंद करने में नाकाम रहने पर पाकिस्तान को 'ग्रे' सूची में बनाए रखने का फैसला किया था.

पाकिस्तान के 10 सदस्यों वाले एक प्रतिनिधिमंडल ने पिछले महीने चीन के ग्वांग्झोऊ में FATF के एशिया-प्रशांत समूह (एपीजी) की दो दिवसीय बैठक में शिरकत की थी. इस बैठक में प्रतिनिधिमंडल ने धनशोधन एवं आतंकी वित्तपोषण के खिलाफ पाकिस्तान के प्रयासों का बचाव किया था.

पढ़ें- लाखों अवैध शरणार्थियों को बाहर निकालना शुरू करेगा अमेरिका : ट्रंप

बयान के मुताबिक, 'उन्होंने FATF की कार्य योजना के अनुरूप पाकिस्तान की ओर से उठाए जा रहे कदमों के बारे में भी बात की. इस संदर्भ में उन्होंने उन नियामक तंत्रों का भी प्रमुखता से जिक्र किया जिन्हें धनशोधन एवं आतंकी वित्तपोषण पर लगाम के लिए तैयार किया गया है.'

कुरैशी ने आतंकवाद से मुकाबले और आर्थिक पुनर्संरचना के लिए राष्ट्रीय कार्य योजना के अनुरूप पाकिस्तान की ओर से उठाए जा रहे कदमों के बारे में भी पोम्पिओ को जानकारी दी.

गौरतलब है कि पाकिस्तान आतंकवाद के वित्तपोषण और मनी लांडरिंग के खिलाफ निगरानी करने वाले बहुपक्षीय वित्तीय कार्रवाई कार्यबल (एफएटीएफ) द्वारा तय 27 बिंदुओं में 25 पर कार्रवाई पूरा करने में विफल रहा है.

ये भी पढ़ें: खराब हो सकती है PAK की वित्तीय स्थिति, FATF के 25 बिंदुओं पर नहीं की कार्रवाई

पेरिस मुख्यालय वाले एफएटीएफ ने पाकिस्तान से यह स्पष्ट करने को कहा है कि क्या उसने मूल रूप से आतंवादी समूहों लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर के सहयोगी संगठनों जमात-उद-दावा तथा फलाह-ए-इंसानियत द्वारा से शुरू किए गए स्कूलों, मदरसों, क्लिनिक और एंबुलेंस सेवाओं को चलाने के लिए 70 लाख डॉलर की धन राशि के आवंटन की कोई जांच शुरू की है.

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने मंगलवार को अपने अमेरिकी समकक्ष माइक पोम्पिओ से बात की. कुरैशी ने उन्हें आतंक पर नकेल कसने के लिए पाक की कार्रवाई की जानकारी दी.

गौरतलब है कि वित्तीय कार्रवाई कार्यबल (FATF) ने आतंक के खिलाफ पाक की ओर से की जाने वाली कार्रवाई के मामले में चिंताएं जाहिर की है. कुरैशी ने इन चिंताओं के समाधान के लिए पाकिस्तान की ओर से उठाए गए कदमों की जानकारी दी.

कुरैशी ने पोम्पियो से आतंकी गतिविधियों के वित्तपोषण पर लगाम लगाने के लिए किए जा रहे प्रयासों और उठाए गए कदम का भी जिक्र किया.

पाकिस्तान के विदेश कार्यालय की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, ब्रिटेन की आधिकारिक यात्रा पर गए कुरैशी और पोम्पिओ के बीच फोन पर हुई बातचीत के दौरान द्विपक्षीय संबंधों, क्षेत्रीय शांति एवं सुरक्षा पर चर्चा हुई.

बता दें कि पेरिस स्थित FATF ने पिछले साल जून में पाकिस्तान को निगरानी सूची में डाल दिया था ताकि वह आतंकवादी संगठनों को समर्थन मुहैया कराना बंद करे.

फरवरी में FATF ने जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और जमात-उद-दावा जैसे आतंकवादी संगठनों का वित्तपोषण बंद करने में नाकाम रहने पर पाकिस्तान को 'ग्रे' सूची में बनाए रखने का फैसला किया था.

पाकिस्तान के 10 सदस्यों वाले एक प्रतिनिधिमंडल ने पिछले महीने चीन के ग्वांग्झोऊ में FATF के एशिया-प्रशांत समूह (एपीजी) की दो दिवसीय बैठक में शिरकत की थी. इस बैठक में प्रतिनिधिमंडल ने धनशोधन एवं आतंकी वित्तपोषण के खिलाफ पाकिस्तान के प्रयासों का बचाव किया था.

पढ़ें- लाखों अवैध शरणार्थियों को बाहर निकालना शुरू करेगा अमेरिका : ट्रंप

बयान के मुताबिक, 'उन्होंने FATF की कार्य योजना के अनुरूप पाकिस्तान की ओर से उठाए जा रहे कदमों के बारे में भी बात की. इस संदर्भ में उन्होंने उन नियामक तंत्रों का भी प्रमुखता से जिक्र किया जिन्हें धनशोधन एवं आतंकी वित्तपोषण पर लगाम के लिए तैयार किया गया है.'

कुरैशी ने आतंकवाद से मुकाबले और आर्थिक पुनर्संरचना के लिए राष्ट्रीय कार्य योजना के अनुरूप पाकिस्तान की ओर से उठाए जा रहे कदमों के बारे में भी पोम्पिओ को जानकारी दी.

गौरतलब है कि पाकिस्तान आतंकवाद के वित्तपोषण और मनी लांडरिंग के खिलाफ निगरानी करने वाले बहुपक्षीय वित्तीय कार्रवाई कार्यबल (एफएटीएफ) द्वारा तय 27 बिंदुओं में 25 पर कार्रवाई पूरा करने में विफल रहा है.

ये भी पढ़ें: खराब हो सकती है PAK की वित्तीय स्थिति, FATF के 25 बिंदुओं पर नहीं की कार्रवाई

पेरिस मुख्यालय वाले एफएटीएफ ने पाकिस्तान से यह स्पष्ट करने को कहा है कि क्या उसने मूल रूप से आतंवादी समूहों लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर के सहयोगी संगठनों जमात-उद-दावा तथा फलाह-ए-इंसानियत द्वारा से शुरू किए गए स्कूलों, मदरसों, क्लिनिक और एंबुलेंस सेवाओं को चलाने के लिए 70 लाख डॉलर की धन राशि के आवंटन की कोई जांच शुरू की है.

ZCZC
PRI GEN INT
.ISLAMABAD FGN17
PAK-QURESHI-POMPEO
Qureshi briefs Pompeo about addressing FATF concerns: FO
By Sajjad Hussain
         Islamabad, Jun 18 (PTI) Pakistan Foreign Minister Shah Mahmood Qureshi on Tuesday briefed his American counterpart Mike Pompeo about the steps taken by Islamabad to address the concerns raised by the Financial Action Task Force (FATF), including curbing terror funding activities in the country.
         Qureshi, who is on an official visit to the UK, had a telephonic call with Pompeo to discuss bilateral relations and regional peace and security, according to a statement issued by the Foreign Office here.
         Paris-based international terror financing watchdog FATF in June last year placed Pakistan onto its watch list in a bid to push the country to halt support for militant groups.
          In February, the FATF decided to continue the 'Grey' listing of Pakistan for its failure to stop funding of terrorist groups such as Jaish-e-Mohammed (JeM), Lashkar-e-Taiba (LeT) and Jamat ud Dawa (JuD).
         A 10-member Pakistani delegation last month attended a two-day meeting of FATF's Asia-Pacific Group (APG) in Guangzhou, China where it defended Pakistan's efforts against money laundering and terror financing.
         He also spoke about the steps that Pakistan has been taking for compliance with the FATF action plan. In this context, he highlighted the regulatory mechanisms that have been put in place to curb money laundering and terror financing practices, the statement said.
         In March, bowing down to international pressure, Pakistan launched a major crackdown on JeM, JuD, Falah-i-Insaniyat Foundation and other banned outfits and took over the control of their assets throughout the country.
         Qureshi also briefed Pompeo about the steps being taken by Pakistan in accordance with the National Action Plan to counter terrorism and the initiatives to carry out economic restructuring.
         The two sides also discussed the reconciliation process in Afghanistan and expressed commitment to work towards bringing lasting peace in the region.
         Underscoring the importance of a peaceful Afghanistan as vital for regional peace and stability, he reaffirmed Pakistan's resolve to play a positive role in this process and support an intra-Afghan dialogue.
         He also highlighted the Afghanistan Pakistan Action Plan for Peace and Solidarity (APAPPS) as a mechanism for strengthening bilateral relations between the two countries and to have constructive engagement.
         Qureshi underlined the high importance Pakistan attaches to peace with all its neighbours and reiterated the government's priority to resolve all outstanding disputes through dialogue and engagement, the FO statement said without naming any country.
         Qureshi is in UK on an official visit and met home secretary Sajid Javid to discuss various bilateral issued. The two sides also on Monday kicked off the first round of long-ranging strategic dialogue to deepen cooperation. PTI SH AKJ
RS
06181354
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.