क्यूबेक सिटी : शहर के ऐतिहासिक होटल शैटो फ्रोनटीनक के पास हैलोवीन में दो लोगों की हत्या करने और पांच लोगों को घायल करने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. उसने मध्ययुग के वस्त्र पहने थे और एक जापानी तलवार लिए था.
क्यूबेक पुलिस के प्रमुख रॉबर्ट पिजन ने बताया कि लोगों पर करीब ढाई घंटे तक हमला किया गया. वहीं पुलिस ने शहर के निचले इलाके में आरोपी का पैदल पीछा किया, उसके पास एक तलवार थी.
क्यूबेक के अभियोजक कार्यालय ने बताया कि कार्ल गिरोआर्ड (24) के खिलाफ हत्या और हत्या की कोशिश के दो मामले दर्ज किए गए हैं.
पढ़ें- कनाडा : पाकिस्तान द्वारा आतंकवाद के खिलाफ भारतीयों ने मनाया 'ब्लैक डे'
गिरोआर्ड को रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए न्यायाधीश के समक्ष पेश किया गया. मामले की अगली सुनवाई बृहस्पतिवार को होने की संभावना है.
पुलिस ने कहा कि प्राथमिक जांच के तहत उन्हें हमलावर के निजी कारणों से हमला करने के संकेत मिले हैं. इसके आंतकवादी घटना होने के कोई संकेट नहीं है.