लीमा : चिली के राष्ट्रपति सेबस्टियन पिनेरा ने संविधान संशोधन को लेकर 26 अप्रैल 2020 को होने वाले जनमत संग्रह के फैसले पर शुक्रवार को हस्ताक्षर कर दिए.
सेबस्टियन ने संवाददाताओं से कहा, 'हम सभी नागरिकों को 26 अप्रैल को होने वाले मतदान में भाग लेने के लिए आमंत्रित करेंगे.'
पढ़ें : चुनावी रैली में फिसली ट्रंप की जबान, पूर्व सांसद के लिए कहा- 'कुत्ते की तरह...'
चिली के राष्ट्रपति ने पत्रकारों की उपस्थिति में इस निर्णय पर हस्ताक्षर किए, जिसके अनुसार नागरिकों को यह निर्णय करने का अधिकार है कि क्या उन्हें नया संविधान चाहिए या नहीं.
आपको बता दें कि अक्टूबर के मध्य में राजधानी सेंटियागो में मेट्रो किराए में बढ़ोतरी के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ, जो जल्द ही पूरे देश में फैल गया. चिली में आर्थिक और सामाजिक विषमताओं को दूर करने के लिए संविधान को फिर से लिखा जाए या नहीं, इस पर 26 अप्रैल को जनमत संग्रह के लिए मतदान होगा.