मेक्सिको : मेक्सिको में महिलाओं के खिलाफ हिंसा के विरोध में बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतरे. प्रदर्शनकारियों ने कई माध्यमों से अपना विरोध जताया.
इस विरोध प्रदर्शन के बीच चार महिलाएं गुलाबी और पीले रंग के कपड़े पहनकर गर्म डामर पर नंगे पांव चलीं. गुलाबी और पीला रंग उन कई महिलाओं में एक का पसंदीदा रंग था, जिनकी हाल में हत्या कर दी गयी थी.
प्रदर्शनकारियों ने ब्रिसेडा कार्रेनो के सम्मान में एक समारोह का आयोजन किया. कार्रेनो की एक साल पहले मेक्सिको सिटी के एक उपनगर एकाटेपेक में हत्या कर दी गयी थी.
पढ़ें - बोलीविया में पुलिस और मोरालेस समर्थकों के बीच झड़प
मेक्सिको में हर दिन औसतन 10 महिलाओं की हत्या कर दी जाती है, जिसके कारण यह महिलाओं के लिए दुनिया की सबसे खतरनाक जगहों में एक बन गया है.
नेटवर्क टू डीनाउंस फेमिनिसाइड्स इन द स्टेट ऑफ मेक्सिको के समन्वयक मैनुअल एमाडर ने कहा, 'यहां बहुत हिंसा हो रही है, हम हर दिन इस तरह का प्रदर्शन कर सकते हैं.'