ETV Bharat / international

अमेरिका: भारतीय मूल के सुनील फ्रीमैन उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार - सुनील फ्रीमैन

अमेरिका में उपराष्ट्रपति पद के लिए भारतीय मूल का दूसरा उम्मीदवार सामने आया है. संयुक्त राज्य अमेरिका के राजनीतिक स्पेक्ट्रम में भारतीय-अमेरिकियों के उभरने का संकेत देते हुए सुनील फ्रीमैन नवंबर में अमेरिकी उपराष्ट्रपति के चुनाव में शामिल हो गए हैं.

Sunil Freeman, candidate for vice prez
सुनील फ्रीमैन
author img

By

Published : Oct 29, 2020, 11:47 PM IST

न्यूयॉर्क: अमेरिका में उपराष्ट्रपति पद के लिए भारतीय मूल के दो उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. डेमोक्रेट की कमला हैरिस और पार्टी फॉर सोशलिज्म एंड लिबरेशन (पीएसएल) के टिकट पर सुनील फ्रीमैन चुनाव लड़ रहे हैं. हैरिस लगातार सुर्खियों में हैं और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उन्हें समाजवादी कह चुके हैं, वहीं फ्रीमैन ठोस कट्टरपंथी समाजवादी एजेंडे पर चुनाव लड़ रहे हैं.

बता दें, सुनील फ्रीमैन की मां फ्लोरा नविता भारत से हैं और वह उनके पिता चार्ल्स फ्रीमैन से तब मिली थीं, जब वह विभाजन के बाद वाराणसी में एक शरणार्थी शिविर में शिक्षक थीं. चार्ल्स फ्रीमैन एक अमेरिकी शांति समूह के सदस्य के रूप में भारत का दौरा करने आए थे.

Sunil Freeman, candidate for vice prez
सुनील फ्रीमैन के माता-पिता

उन्होंने कहा कि उनकी मां हमेशा साड़ी पहनतीं थीं और अमेरिका में कई दशकों तक रहने के बाद भी उनकी भारतीय नागरिकता बरकरार थी. वह नई दिल्ली और लखनऊ में पली-बढ़ीं.

वॉशिंगटन में पले-बढ़े सुनील फ्रीमैन ने कहा कि 10 साल की उम्र में की गई भारत यात्रा 'मेरे जीवन का सबसे शक्तिशाली अनुभव' था.

समाजवाद को कम्युनिस्ट समाज की दिशा में चाहते हैं बढ़ाना
अपनी विचारधारा को लेकर उन्होंने कहा कि हम एक कम्युनिस्ट संगठन हैं और समाजवाद को कम्युनिस्ट समाज की दिशा में कदम के रूप में देखते हैं, लेकिन यह एक लंबी प्रक्रिया है. हम ऐसे समाजवाद की तलाश कर रहे हैं जिसमें श्रमिक उत्पादन के साधनों को नियंत्रित करते हैं और बेहतर समाज के लिए उनका उपयोग करते हैं. उन्होंने कहा कि हम हिंसा की बात नहीं करते और मौजूदा कानून-व्यवस्था में काम करेंगे.

पीएसएल अपनी वेबसाइट पर खुद को 'क्रांतिकारी मार्क्‍सवादी पार्टी' के रूप में वर्णित करता है. पार्टी के राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार ग्लोरिया ला रीवा हैं, जो एक फायरब्रांड कार्यकर्ता हैं और 2008 से राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ रही हैं.

पढ़ें: अमेरिका : धालीवाल का ट्रंप को समर्थन, हैरिस को बताया भारत विरोधी

हालांकि, पीएसएल का नाम केवल 14 राज्यों में बैलेट पर होगा, जिसमें कैलिफोर्निया, न्यू जर्सी और इलिनोइस शामिल हैं.

सुनील फ्रीमैन ने कहा कि उनकी सक्रियता के पीछे उनकी मां ही शुरुआती प्रेरणाओं में से एक थीं. वहीं, उनके श्वेत पिता अमेरिका के दक्षिण हिस्से में पले-बढ़े, जहां नस्लवाद काफी था, लेकिन चार्ल्स फ्रीमैन का परिवार प्रगतिशील था और नस्लवाद का विरोध करता था.

वहीं, 65 वर्षीय सुनील फ्रीमैन वॉशिंगटन के एक उपनगर में राइटर सर्कल नामक एक संगठन के लिए काम करते थे और अब सेवानिवृत्त हो चुके हैं.

न्यूयॉर्क: अमेरिका में उपराष्ट्रपति पद के लिए भारतीय मूल के दो उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. डेमोक्रेट की कमला हैरिस और पार्टी फॉर सोशलिज्म एंड लिबरेशन (पीएसएल) के टिकट पर सुनील फ्रीमैन चुनाव लड़ रहे हैं. हैरिस लगातार सुर्खियों में हैं और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उन्हें समाजवादी कह चुके हैं, वहीं फ्रीमैन ठोस कट्टरपंथी समाजवादी एजेंडे पर चुनाव लड़ रहे हैं.

बता दें, सुनील फ्रीमैन की मां फ्लोरा नविता भारत से हैं और वह उनके पिता चार्ल्स फ्रीमैन से तब मिली थीं, जब वह विभाजन के बाद वाराणसी में एक शरणार्थी शिविर में शिक्षक थीं. चार्ल्स फ्रीमैन एक अमेरिकी शांति समूह के सदस्य के रूप में भारत का दौरा करने आए थे.

Sunil Freeman, candidate for vice prez
सुनील फ्रीमैन के माता-पिता

उन्होंने कहा कि उनकी मां हमेशा साड़ी पहनतीं थीं और अमेरिका में कई दशकों तक रहने के बाद भी उनकी भारतीय नागरिकता बरकरार थी. वह नई दिल्ली और लखनऊ में पली-बढ़ीं.

वॉशिंगटन में पले-बढ़े सुनील फ्रीमैन ने कहा कि 10 साल की उम्र में की गई भारत यात्रा 'मेरे जीवन का सबसे शक्तिशाली अनुभव' था.

समाजवाद को कम्युनिस्ट समाज की दिशा में चाहते हैं बढ़ाना
अपनी विचारधारा को लेकर उन्होंने कहा कि हम एक कम्युनिस्ट संगठन हैं और समाजवाद को कम्युनिस्ट समाज की दिशा में कदम के रूप में देखते हैं, लेकिन यह एक लंबी प्रक्रिया है. हम ऐसे समाजवाद की तलाश कर रहे हैं जिसमें श्रमिक उत्पादन के साधनों को नियंत्रित करते हैं और बेहतर समाज के लिए उनका उपयोग करते हैं. उन्होंने कहा कि हम हिंसा की बात नहीं करते और मौजूदा कानून-व्यवस्था में काम करेंगे.

पीएसएल अपनी वेबसाइट पर खुद को 'क्रांतिकारी मार्क्‍सवादी पार्टी' के रूप में वर्णित करता है. पार्टी के राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार ग्लोरिया ला रीवा हैं, जो एक फायरब्रांड कार्यकर्ता हैं और 2008 से राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ रही हैं.

पढ़ें: अमेरिका : धालीवाल का ट्रंप को समर्थन, हैरिस को बताया भारत विरोधी

हालांकि, पीएसएल का नाम केवल 14 राज्यों में बैलेट पर होगा, जिसमें कैलिफोर्निया, न्यू जर्सी और इलिनोइस शामिल हैं.

सुनील फ्रीमैन ने कहा कि उनकी सक्रियता के पीछे उनकी मां ही शुरुआती प्रेरणाओं में से एक थीं. वहीं, उनके श्वेत पिता अमेरिका के दक्षिण हिस्से में पले-बढ़े, जहां नस्लवाद काफी था, लेकिन चार्ल्स फ्रीमैन का परिवार प्रगतिशील था और नस्लवाद का विरोध करता था.

वहीं, 65 वर्षीय सुनील फ्रीमैन वॉशिंगटन के एक उपनगर में राइटर सर्कल नामक एक संगठन के लिए काम करते थे और अब सेवानिवृत्त हो चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.