ETV Bharat / international

कोरोना वायरस: फाउची ने भारत में कुछ सप्ताह के लॉकडाउन का दिया सुझाव - corona virus Fauchi

बाइडेन प्रशासन के शीर्ष चिकित्सकीय सलाहकार एंथनी फाउची (Dr Anthony S Fauci) ने कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए उठाए जा सकने वाले तत्काल कदम के तौर पर भारत में कुछ सप्ताह का लॉकडाउन लागू करने की सलाह दी है.

corona virus Fauchi suggests a few week lockdown in India
कोरोना वायरस: फाउची ने भारत में कुछ सप्ताह के लॉकडाउन का सुझाव दिया
author img

By

Published : May 1, 2021, 5:11 PM IST

नई दिल्ली: अमेरिका के शीर्ष महामारी विशेषज्ञ (America's Top Epidemiologist) एंथनी फाउची (Dr Anthony S Fauci) ने कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए उठाए जा सकने वाले तत्काल कदम के तौर पर भारत में कुछ सप्ताह का लॉकडाउन लागू करने की सलाह दी है. फाउची ने ‘इंडियन एक्सप्रेस’ को दिए साक्षात्कार में कहा कि इसके अलावा ऑक्सीजन, दवाओं और पीपीई किट की उपलब्धता बढ़ाना दूसरी महत्वपूर्ण आवश्यकता है.

उन्होंने कहा कि संकट की भयावहता के मद्देनजर, भारत को एक संकट समूह बनाना चाहिए, जो बैठकें करे और चीजों को संगठित करना शुरू करे. फाउची ने किसी सरकार का नाम लिए बगैर कहा कि यह बात समझने की आवश्यकता है कि जीत की घोषणा संभवत: जल्दी कर दी गई.

बाइडेन प्रशासन के शीर्ष चिकित्सकीय सलाहकार (Dr Anthony S Fauci, chief medical advisor to the Biden Administration) फाउची ने भारत को सुझाव देते हुए कहा कि आपको एक चीज करने की बहुत आवश्यकता है, वह है कि आप देश को अस्थायी रूप से बंद कर दे. मुझे लगता है कि यह अहम है.

उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि एक चीज जो अत्यंत महत्वपूर्ण है, वह है ऑक्सीजन और पीपीई किट समेत चिकित्सीय सामान हासिल करना. इसके अलावा देश में तत्काल लॉकडाउन लगाना आवश्यक है. चीन का उदाहरण देते हुए फाउची कहते है कि जब चीन में एक साल पहले इसी प्रकार तेजी से संक्रमण फैला था, तो उसने पूर्णतय: लॉकडाउन लगा दिया था.

उन्होंने ये भी कहा कि छह महीने का प्रतिबंध लगाना जरूरी नहीं है, लेकिन संक्रमण की श्रृंखला रोकने के लिए अस्थायी लॉकडाउन लगाया जा सकता है. कुछ सप्ताह का लॉकडाउन लगाने से संक्रमण को रोकने में काफी मदद मिल सकती हैं.

पढ़ें: छत्तीसगढ़: होम आइसोलेशन में रहकर ठीक हो रहे है मरीज

टीकाकरण पर फाउची कहते है कि कोरोना वायरस से निपटने में टीकाकरण की अहम भूमिका है. यदि 1.4 अरब की आबादी वाले भारत ने अपनी जनसंख्या के केवल दो प्रतिशत लोगों का पूर्ण टीकाकरण किया है, तो अभी लंबी दूरी तय करनी है. आपको आपूर्ति हासिल करनी होगी. आपको विश्व की विभिन्न कंपनियों से करार करने होंगे. अब कई कंपनियों के पास टीके हैं.

भारत को दुनिया का सबसे अधिक टीके बनाने वाला देश है बताते हुए उन्होंने भारत को टीका निर्माण के लिए अपनी क्षमताओं को बढ़ाने का भी सुझाव दिया.

नई दिल्ली: अमेरिका के शीर्ष महामारी विशेषज्ञ (America's Top Epidemiologist) एंथनी फाउची (Dr Anthony S Fauci) ने कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए उठाए जा सकने वाले तत्काल कदम के तौर पर भारत में कुछ सप्ताह का लॉकडाउन लागू करने की सलाह दी है. फाउची ने ‘इंडियन एक्सप्रेस’ को दिए साक्षात्कार में कहा कि इसके अलावा ऑक्सीजन, दवाओं और पीपीई किट की उपलब्धता बढ़ाना दूसरी महत्वपूर्ण आवश्यकता है.

उन्होंने कहा कि संकट की भयावहता के मद्देनजर, भारत को एक संकट समूह बनाना चाहिए, जो बैठकें करे और चीजों को संगठित करना शुरू करे. फाउची ने किसी सरकार का नाम लिए बगैर कहा कि यह बात समझने की आवश्यकता है कि जीत की घोषणा संभवत: जल्दी कर दी गई.

बाइडेन प्रशासन के शीर्ष चिकित्सकीय सलाहकार (Dr Anthony S Fauci, chief medical advisor to the Biden Administration) फाउची ने भारत को सुझाव देते हुए कहा कि आपको एक चीज करने की बहुत आवश्यकता है, वह है कि आप देश को अस्थायी रूप से बंद कर दे. मुझे लगता है कि यह अहम है.

उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि एक चीज जो अत्यंत महत्वपूर्ण है, वह है ऑक्सीजन और पीपीई किट समेत चिकित्सीय सामान हासिल करना. इसके अलावा देश में तत्काल लॉकडाउन लगाना आवश्यक है. चीन का उदाहरण देते हुए फाउची कहते है कि जब चीन में एक साल पहले इसी प्रकार तेजी से संक्रमण फैला था, तो उसने पूर्णतय: लॉकडाउन लगा दिया था.

उन्होंने ये भी कहा कि छह महीने का प्रतिबंध लगाना जरूरी नहीं है, लेकिन संक्रमण की श्रृंखला रोकने के लिए अस्थायी लॉकडाउन लगाया जा सकता है. कुछ सप्ताह का लॉकडाउन लगाने से संक्रमण को रोकने में काफी मदद मिल सकती हैं.

पढ़ें: छत्तीसगढ़: होम आइसोलेशन में रहकर ठीक हो रहे है मरीज

टीकाकरण पर फाउची कहते है कि कोरोना वायरस से निपटने में टीकाकरण की अहम भूमिका है. यदि 1.4 अरब की आबादी वाले भारत ने अपनी जनसंख्या के केवल दो प्रतिशत लोगों का पूर्ण टीकाकरण किया है, तो अभी लंबी दूरी तय करनी है. आपको आपूर्ति हासिल करनी होगी. आपको विश्व की विभिन्न कंपनियों से करार करने होंगे. अब कई कंपनियों के पास टीके हैं.

भारत को दुनिया का सबसे अधिक टीके बनाने वाला देश है बताते हुए उन्होंने भारत को टीका निर्माण के लिए अपनी क्षमताओं को बढ़ाने का भी सुझाव दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.