डोडोमा: प्यार का इजहार करना इतना महंगा पड़ेगा ये न तो स्टीवेन ने सोचा होगा न उसकी प्रेमिका केनेसा एनटोनी ने... तनजानिया के पंबा आईलैंड पर स्टीवेन वेबर जुनियर (Steven Weber Jr.) और उसकी प्रेमिका केनेसा एनटोनी (Kenesha Antoine) छुट्टियां मनाने गए थे. इस दौरान जो हुआ वो केनेसा कभी नहीं भूल सकेंगी.
स्टीवेन पानी के अंदर केनेसा को शादी के लिए प्रपोज कर रहे थे कि तभी अचानक कुछ ऐसा हुआ कि वे डूबने लगे. फिर क्या था लाख कोशिश के बाद भी केनेसा उन्हे बचा न सकीं.
![man drowns in water etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4520634_deceased.jpg)
दोनों ही मांटा रिसॉर्ट बंगलो में रुके थे, वो समुद्र के ऊपर था और उसके बेडरूम का एक हिस्सा पानी में डूबा हुआ था. स्टीवेन पानी में उतर कर तैरते हुए कहते हैं कि मैं अब अपनी सांस और नहीं रोक सकता तुम्हे ये बताने के लिए मैं तुम्हारी हर चीज से बेहद प्यार करता हूं. आगे वे कहते हैं, पर हर वो चीज तुम्हारी जिसे मैं प्यार करता हूं उसे हर दिन और अधिक प्यार करने लगा हूं. क्या तुम मेरी पत्नी बनोगी? मुझसे शादी करोगी? (ये सारी बाते केनेसा ने अपने फेसबुक पोस्ट में कही हैं.)
आगे लिखा गया कि ये सुन केनेसा खुशी से खिलखिला उठती हैं, लेकिन स्टीवेन पानी से बाहर नहीं निकल पाते वे धीरे धीरे पानी की गहराई में जाने लगते हैं...और फिर जो हुआ वो बेहद दुखद है.
इस घटना के बाद केनेसा ने अपनी इस यात्रा की कुछ तस्वीरे लोगों से फेसबुक पर साझा की. इसके साथ ही एक वीडियो भी साझा किया. वीडियो में केनेसा कहती है, जिस गहराई में जाकर उसने मुझे प्रपोज किया वो कभी उससे बाहर नहीं निकल सका.
आगे वे कहती हैं कि उसने कभी मेरा जवाब सुनने की कोशिश नहीं की. हां, हां एक हजार बार मैं उसके सवाल पर हां कहती हूं. हमें कभी अपनी जिंदगी साथ जीने का मौका नहीं मिला. हमारी खुशहाल जिंदगी पल भर में बरबाद हो गई. बीते कुछ दिनों में हमने अपने जीवन के सबसे अच्छे लम्हे गुजारे मैं उन्हे संजोए रखूंगी. अपने इस अंतिम क्षण में भी वो मेरे साथ थे और उस पल को महसूस कर रहे थे.
पढ़ें: मोदी-ट्रंप का एक मंच पर होना इमरान खान के मुंह पर तमाचा है : शलभ शैली कुमार
साथ ही वे पोस्ट के माध्यम से बताती हैं कि जहां कहीं भी स्टीवेन की आत्मा होगी वो किसी न किसी का मनोरंजन कर रही होगी. वो जरूर हमारे साथ गुजारे अंतिम पल के बारे में बता रहा होगा कि मैंने कैसे पल भर में सब खत्म कर दिया.
इस मामले की पुलिस जांच कर रही है. वहीं रिसॉर्ट ने इस बात की पुष्टि की दोनों ही प्रेमी आए थे और उस दौरान ये दुर्घटना हुई. दोनों ही अमेरिका के रहने वाले थे. साथ ही रिसॉर्ट मालिक ने अपनी संवेदनाएं भी व्यक्त की हैं. वहीं पुलिस का कहना है कि वो अभी जांच कर रही है और तब तक के लिए इस पर कुछ कहा नहीं जा सकता.