ETV Bharat / international

अमेरिका: चक्रवात की चपेट में आयी मेफील्ड फैक्टरी, आठ लोगों की मौत

अमेरिका के मध्यपश्चिमी और दक्षिण इलाके में आए चक्रवात से केंटुकी सबसे अधिक प्रभावित (Kentucky most affected by cyclone) रहा. चार अन्य राज्यों में बवंडर से कम से 14 लोगों की मौत हुई. अकेले बाउंलिंग ग्रीन में और उसके आसपास 11 लोगों की मौत हो गई.

चक्रवात
चक्रवात
author img

By

Published : Dec 13, 2021, 9:38 AM IST

Updated : Dec 13, 2021, 12:44 PM IST

मेफील्ड (अमेरिका) : अमेरिका के केंटुकी (Kentucky of America) राज्य में चक्रवात की चपेट में आयी मोमबत्ती बनाने की फैक्टरी (Mayfield factory hit by cyclone) में आठ कर्मचारियों की मौत हो गई और आठ अन्य लापता हैं. कंपनी के प्रवक्ता बॉब फर्ग्यूसन ने रविवार को बताया कि 'मेफील्ड कंज्यूमर प्रोडक्ट्स' के 110 कर्मचारियों में 90 से अधिक लोगों का पता लगाया जा चुका है, जिसमें से 40 को उन्होंने बचा लिया है. आठ लोग लापता बताए जा रहे हैं और ऐसी उम्मीद है कि वे ठीक होंगे.

उन्होंने कहा कि कई कर्मचारी चक्रवात से बचने के लिए बनाए स्थान पर एकत्रित हो गए थे. चक्रवात के लौटने के बाद वे फैक्टरी से अपने घर चले गए. बिजली गुल होने और लैंडलाइन फोन की कोई सुविधा न होने के कारण शुरुआत में उनसे संपर्क साधना मुश्किल था. हम लापता आठ लोगों का पता लगा रहे हैं. गवर्नर एंडी बेशिर ने रविवार को आगाह किया कि मेफील्ड फैक्टरी और अन्य जगह जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 100 के पार जा सकती है, लेकिन बाद में मोमबत्ती बनाने की फैक्टरी से मिली जानकारियों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि यह संख्या आधी रह सकती है.

पढ़ें : अमेरिका के केंटकी में चक्रवात, 70 लोगों की मौत होने की आशंका

बता दें कि अमेरिका के मध्यपश्चिमी और दक्षिण इलाके में आए चक्रवात से केंटुकी सबसे अधिक प्रभावित (Kentucky most affected by cyclone) रहा. चार अन्य राज्यों में बवंडर से कम से 14 लोगों की मौत हुई. अकेले बाउंलिंग ग्रीन में और उसके आसपास 11 लोगों की मौत हो गई.

(पीटीआई-भाषा)

मेफील्ड (अमेरिका) : अमेरिका के केंटुकी (Kentucky of America) राज्य में चक्रवात की चपेट में आयी मोमबत्ती बनाने की फैक्टरी (Mayfield factory hit by cyclone) में आठ कर्मचारियों की मौत हो गई और आठ अन्य लापता हैं. कंपनी के प्रवक्ता बॉब फर्ग्यूसन ने रविवार को बताया कि 'मेफील्ड कंज्यूमर प्रोडक्ट्स' के 110 कर्मचारियों में 90 से अधिक लोगों का पता लगाया जा चुका है, जिसमें से 40 को उन्होंने बचा लिया है. आठ लोग लापता बताए जा रहे हैं और ऐसी उम्मीद है कि वे ठीक होंगे.

उन्होंने कहा कि कई कर्मचारी चक्रवात से बचने के लिए बनाए स्थान पर एकत्रित हो गए थे. चक्रवात के लौटने के बाद वे फैक्टरी से अपने घर चले गए. बिजली गुल होने और लैंडलाइन फोन की कोई सुविधा न होने के कारण शुरुआत में उनसे संपर्क साधना मुश्किल था. हम लापता आठ लोगों का पता लगा रहे हैं. गवर्नर एंडी बेशिर ने रविवार को आगाह किया कि मेफील्ड फैक्टरी और अन्य जगह जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 100 के पार जा सकती है, लेकिन बाद में मोमबत्ती बनाने की फैक्टरी से मिली जानकारियों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि यह संख्या आधी रह सकती है.

पढ़ें : अमेरिका के केंटकी में चक्रवात, 70 लोगों की मौत होने की आशंका

बता दें कि अमेरिका के मध्यपश्चिमी और दक्षिण इलाके में आए चक्रवात से केंटुकी सबसे अधिक प्रभावित (Kentucky most affected by cyclone) रहा. चार अन्य राज्यों में बवंडर से कम से 14 लोगों की मौत हुई. अकेले बाउंलिंग ग्रीन में और उसके आसपास 11 लोगों की मौत हो गई.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Dec 13, 2021, 12:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.