ETV Bharat / international

महिलाओं में जन्म के साथ ही शुरू हो जाता है नेतृत्व : हैरिस

डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से उप राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार एवं भारतीय मूल की सीनेटर कमला हैरिस ने साउथ एशियन्स फॉर बाइडेन कार्यक्रम में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने दक्षिण एशियाई मूल की महिलाओं से कहा कि वह अपने समुदायों में नेतृत्वकारी भूमिकाओं में आएं. पढ़ें पूरी खबर...

कमला हैरिस
महिलाओं के लिए जन्म के साथ ही शुरू हो जाता है नेतृत्व : हैरिस
author img

By

Published : Aug 31, 2020, 3:50 PM IST

वॉशिंगटन : डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से उप राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार एवं भारतीय मूल की सीनेटर कमला हैरिस ने दक्षिण एशियाई मूल की महिलाओं से कहा कि वह अपने समुदायों में नेतृत्वकारी भूमिकाओं में आएं तथा निर्वाचित पदों के लिए दौड़ में शामिल हों.

शनिवार को 55 वर्षीय हैरिस ने एक कार्यक्रम में कहा, 'इसे देख रही सभी युवा महिलाओं से मैं (कहना) चाहती हूं कि आप जानें कि नेतृत्वकारिता उसी दिन शुरू हो जाती है जिस दिन आप जन्म लेती हैं. नेता बनने के लिए आप कभी बहुत कम उम्र की, या बहुत ज्यादा उम्र की नहीं होती हैं.'

कैलिफोर्निया से सीनेटर हैरिस ने कहा, 'समुदाय के मामलों में भागीदारी बढ़ाएं, पदों के लिए खड़े हों. आप जो भी करती हैं, वह मायने रखता है इसलिए नेतृत्व करें.'

हैरिस ने 'साउथ एशियन्स फॉर बाइडेन' द्वारा आयोजित ऑनलाइन कार्यक्रम 'नेतृत्वकारी भूमिका में दक्षिण एशियाई महिलाएं: बाइडेन-हैरिस के दौर में विविधता की नई लहर का आरंभ' में एक ऑडियो संदेश में यह कहा.

'अमेरिकन इम्पैक्ट फंड' और 'इंडियंस फॉर बाइडेन नेशनल काउंसिल' ने इस कार्यक्रम का सह आयोजन किया.

कार्यक्रम के पैनलिस्ट में अमेरिका में मेयर पद पर आने वाली पहली मुस्लिम महिला डॉ. सदफ जाफर, निर्वाचित होने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय अमेरिकी केशा राम, पेनिसिल्वेनिया ऑडिटर जनरल के पद की उम्मीदवार डॉ. नीना अहमद शामिल थीं.

वॉशिंगटन : डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से उप राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार एवं भारतीय मूल की सीनेटर कमला हैरिस ने दक्षिण एशियाई मूल की महिलाओं से कहा कि वह अपने समुदायों में नेतृत्वकारी भूमिकाओं में आएं तथा निर्वाचित पदों के लिए दौड़ में शामिल हों.

शनिवार को 55 वर्षीय हैरिस ने एक कार्यक्रम में कहा, 'इसे देख रही सभी युवा महिलाओं से मैं (कहना) चाहती हूं कि आप जानें कि नेतृत्वकारिता उसी दिन शुरू हो जाती है जिस दिन आप जन्म लेती हैं. नेता बनने के लिए आप कभी बहुत कम उम्र की, या बहुत ज्यादा उम्र की नहीं होती हैं.'

कैलिफोर्निया से सीनेटर हैरिस ने कहा, 'समुदाय के मामलों में भागीदारी बढ़ाएं, पदों के लिए खड़े हों. आप जो भी करती हैं, वह मायने रखता है इसलिए नेतृत्व करें.'

हैरिस ने 'साउथ एशियन्स फॉर बाइडेन' द्वारा आयोजित ऑनलाइन कार्यक्रम 'नेतृत्वकारी भूमिका में दक्षिण एशियाई महिलाएं: बाइडेन-हैरिस के दौर में विविधता की नई लहर का आरंभ' में एक ऑडियो संदेश में यह कहा.

'अमेरिकन इम्पैक्ट फंड' और 'इंडियंस फॉर बाइडेन नेशनल काउंसिल' ने इस कार्यक्रम का सह आयोजन किया.

कार्यक्रम के पैनलिस्ट में अमेरिका में मेयर पद पर आने वाली पहली मुस्लिम महिला डॉ. सदफ जाफर, निर्वाचित होने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय अमेरिकी केशा राम, पेनिसिल्वेनिया ऑडिटर जनरल के पद की उम्मीदवार डॉ. नीना अहमद शामिल थीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.