वॉशिंगटन : ग्रैंड पेरेंट्स डे पर डेमोक्रेटिक पार्टी की उप राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस ने भारत में अपने नाना-नानी के साथ बिताए दिनों को याद किया. ट्वीटर पर यादों को साझा करते हुए उन्होंने कहा कि मेरे नाना-नानी असाधारण थे. वे भारत में स्वतंत्रता के रक्षक थे.
उन्होंने कहा कि मेरी नानी भारत में घूम-घूमकर महिलाओं को जन्म नियंत्रण के बारे में जानकारी देती थीं. उस जज्बे और प्रतिबद्धता के कारण ही आज मैंने यह मुकाम हासिल किया है.
27 अगस्त को भी उन्होंने भारत यात्रा के बारे में स्मृति साझा करते हुए कहा कि उनके नाना पी वी गोपाल अक्सर उन्हें सुबह की सैर पर ले जाते थे, जहां वे लोकतंत्र और नागरिक अधिकारों की लड़ाई के महत्व पर चर्चा करते थे. उन्होंने कहा कि यह लड़ाई मेरे लिए प्रतिबद्धता और बेहतर भविष्य की है.
पढ़ें- जीत के लिए बाइडन-कमला हैरिस को अश्वेतों के 90 फीसद वोट जरूरी
इस ट्वीट में 57 सेकेंड का एक वीडियो था, जिसमें वह कहती हैं कि मेरे नाना-नानी असाधारण थे. हम हर दूसरे साल भारत की यात्रा पर आते थे. मेरे नाना ने संघर्ष किया और भारत की आजादी में सेनानी की भूमिका निभाई थी. जब मैं छोटी थी तो सबसे बड़ी नातिन होने के नाते, मेरे नाना मुझे सुबह की सैर पर ले जाते थे.
-
My grandparents were phenomenal. My grandfather was a defender of the freedom of India, while my grandmother traveled across India to talk to women about accessing birth control. Their passion and commitment to improving our future led me to where I am today. #GrandparentsDay pic.twitter.com/PA6fmAKr0K
— Kamala Harris (@KamalaHarris) September 13, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">My grandparents were phenomenal. My grandfather was a defender of the freedom of India, while my grandmother traveled across India to talk to women about accessing birth control. Their passion and commitment to improving our future led me to where I am today. #GrandparentsDay pic.twitter.com/PA6fmAKr0K
— Kamala Harris (@KamalaHarris) September 13, 2020My grandparents were phenomenal. My grandfather was a defender of the freedom of India, while my grandmother traveled across India to talk to women about accessing birth control. Their passion and commitment to improving our future led me to where I am today. #GrandparentsDay pic.twitter.com/PA6fmAKr0K
— Kamala Harris (@KamalaHarris) September 13, 2020
हैरिस ने कहा कि भारत में समुद्र तट के किनारे चलने वालों ने वास्तव में मेरे दिमाग में एक छाप छोड़ी और मुझमें एक प्रतिबद्धता पैदा की.