वॉशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेटिक पार्टी की उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस पर हमला करते हुए कहा कि लोग उन्हें पसंद नहीं करते हैं और अगर वह आगे राष्ट्रपति बनीं, तो यह अमेरिका का अपमान होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि यह याद रखना काफी आसान है कि यदि बाइडेन जीतता है, तो चीन की जीत होगी. यह इतना ही सरल है.
ट्रंप ने उत्तरी कैलिफोर्निया में एक रैली के दौरान कहा कि आपके पास वह समय है, जब हम दुनिया के इतिहास में सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का निर्माण करते हैं लेकिन इस जरिए को बंद करने पर हम मजबूर हैं.
उन्होंने कहा, 'लोग उन्हें (अमेरिकी डेमोक्रेटिक उप राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस) पसंद नहीं करते हैं. कोई भी उन्हें पसंद नहीं करता है. वह कभी भी अमेरिका की पहली महिला राष्ट्रपति नहीं हो सकती हैं. यह हमारे देश का अपमान होगा.'
उन्होंने आगे कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि चीन और र्यूटर्स बाइडेन को जिताना क्यों चाहते हैं. वे जानते हैं कि उनकी (बाइडेन) की नीतियां अमेरिका का पतन होंगी.
हैरिस पर हमला बोलते हुए ट्रंप ने कहा कि यह दिलचस्प था कि बाइडेन ने उन्हें दौड़ से बाहर होने के बावजूद आगामी चुनावों में अपने साथी के रूप में चुना.
ट्रंप ने आगे कहा कि वह चीन के साथ व्यापार समझौते को पहले की तुलना में अब बहुत अलग तरीके से देखते हैं. हमने (चीन के साथ) एक महान व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए. लेकिन जब प्लेग आया तो हालात कुछ अलग रहे. इसलिए मैं देखता हूं कि व्यापार सौदा पहले की तुलना में बहुत अलग है.
पढ़ें : विस्कॉन्सिन दौरे पर कमला हैरिस, जैकब ब्लेक के परिजनों से की मुलाकात
आपको बता दें कि इस साल तीन नवंबर को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं.