ETV Bharat / international

Biden Jinping Meet: 15 को मुलाकात करेंगे बाइडन और जिनपिंग, करेंगे अहम चर्चा - अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन

ट्रंप प्रशासन के दौरान ही अमेरिका और चीन के संबंधों में बहुत खटास आ गई थी. व्यापार, साउथ चाइना सी में चीनी आक्रामकता, ताइवान जैसे कई मुद्दों पर अमेरिका का रुख चीन के प्रति सख्त रहा. अमेरिकी रक्षा अधिकारी भी कह चुके हैं कि ताइवान की स्थिति के संबंध में चीन के इरादों को लेकर वे चिंतित हैं.

15 को मुलाकात करेंगे बाइडन और जिनपिंग
15 को मुलाकात करेंगे बाइडन और जिनपिंग
author img

By

Published : Nov 13, 2021, 6:33 AM IST

वॉशिंगटन: अमेरिका और चीन के बीच चल रहे तनाव और प्रतिस्पर्धा के बीच दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्ष 15 नवंबर को बात करेंगे. अमेरिका-चीन के बीच प्रतिस्पर्धा को जिम्मेदारी से प्रबंधित करने के तरीकों पर चर्चा करने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन 15 नवंबर को चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से वर्चुअल मुलाकात करेंगे.

अमेरिका के इरादे स्पष्ट करेंगे बाइडन

इस दौरान राष्ट्रपति बाइडन अमेरिका के इरादे स्पष्ट करेंगे और चीन के साथ देश की चिंताओं के बारे में अपनी बात रखेंगे. व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव ने आज यह जानकारी दी. यह मुलाकात ऐसे वक्त पर हो रही है जब शी जिनपिंग चीन में और ताकतवर होकर उभरे हैं. चीन की कम्युनिस्ट पार्टी ने राजनीतिक इतिहास में राष्ट्रपति शी जिनपिंग की स्थिति को मजबूत करते हुए एक ऐतिहासिक प्रस्ताव पारित किया है. इस प्रस्ताव के पारित होने से चीन की सत्ता पर शी की पकड़ अनिवार्य रूप से मजबूत हो गई है. अमेरिका और चीन के राष्ट्रपतियों की वर्चुअल मुलाकात में भारत के साथ सीमा तनाव पर भी बात होने की उम्मीद है.

ट्रंप प्रशासन के दौरान ही अमेरिका और चीन के संबंधों में बहुत खटास आ गई थी. व्यापार, साउथ चाइना सी में चीनी आक्रामकता, ताइवान जैसे कई मुद्दों पर अमेरिका का रुख चीन के प्रति सख्त रहा. अमेरिकी रक्षा अधिकारी भी कह चुके हैं कि ताइवान की स्थिति के संबंध में चीन के इरादों को लेकर वे चिंतित हैं. दोनों देशों के बीच यही सबसे बड़ा मुद्दा बना हुआ है. चीन खुले तौर पर अमेरिका से ताइवान मामले पर दूर रहने की चेतावनी दे चुका है.

पढ़ें: अमेरिकी राज्यों के हालिया चुनावों में डेमोक्रेटिक पार्टी का प्रदर्शन चिंता का विषय नहीं : बाइडेन

शी और बाइडन की डिजिटल शिखर वार्ता के लिए करीबी संपर्क में हैं चीन और अमेरिका: चीनी प्रवक्ता

चीन ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रपति शी जिनपिंग और उनके अमेरिकी समकक्ष जो बाइडन के बीच पहली डिजिटल शिखर वार्ता के लिए वह अमेरिका के साथ करीबी संपर्क में है और उम्मीद जताई कि वाशिंगटन द्विपक्षीय संबंधों को पटरी पर वापस लाने के लिए काम करेगा. अमेरिकी अधिकारियों ने पिछले महीने कहा था कि वे इस वर्ष के अंत से पहले बाइडन और शी के बीच डिजिटल बैठक के लिए चीन के साथ संभावित समझौते पर पहुंच गये हैं.

वॉशिंगटन: अमेरिका और चीन के बीच चल रहे तनाव और प्रतिस्पर्धा के बीच दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्ष 15 नवंबर को बात करेंगे. अमेरिका-चीन के बीच प्रतिस्पर्धा को जिम्मेदारी से प्रबंधित करने के तरीकों पर चर्चा करने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन 15 नवंबर को चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से वर्चुअल मुलाकात करेंगे.

अमेरिका के इरादे स्पष्ट करेंगे बाइडन

इस दौरान राष्ट्रपति बाइडन अमेरिका के इरादे स्पष्ट करेंगे और चीन के साथ देश की चिंताओं के बारे में अपनी बात रखेंगे. व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव ने आज यह जानकारी दी. यह मुलाकात ऐसे वक्त पर हो रही है जब शी जिनपिंग चीन में और ताकतवर होकर उभरे हैं. चीन की कम्युनिस्ट पार्टी ने राजनीतिक इतिहास में राष्ट्रपति शी जिनपिंग की स्थिति को मजबूत करते हुए एक ऐतिहासिक प्रस्ताव पारित किया है. इस प्रस्ताव के पारित होने से चीन की सत्ता पर शी की पकड़ अनिवार्य रूप से मजबूत हो गई है. अमेरिका और चीन के राष्ट्रपतियों की वर्चुअल मुलाकात में भारत के साथ सीमा तनाव पर भी बात होने की उम्मीद है.

ट्रंप प्रशासन के दौरान ही अमेरिका और चीन के संबंधों में बहुत खटास आ गई थी. व्यापार, साउथ चाइना सी में चीनी आक्रामकता, ताइवान जैसे कई मुद्दों पर अमेरिका का रुख चीन के प्रति सख्त रहा. अमेरिकी रक्षा अधिकारी भी कह चुके हैं कि ताइवान की स्थिति के संबंध में चीन के इरादों को लेकर वे चिंतित हैं. दोनों देशों के बीच यही सबसे बड़ा मुद्दा बना हुआ है. चीन खुले तौर पर अमेरिका से ताइवान मामले पर दूर रहने की चेतावनी दे चुका है.

पढ़ें: अमेरिकी राज्यों के हालिया चुनावों में डेमोक्रेटिक पार्टी का प्रदर्शन चिंता का विषय नहीं : बाइडेन

शी और बाइडन की डिजिटल शिखर वार्ता के लिए करीबी संपर्क में हैं चीन और अमेरिका: चीनी प्रवक्ता

चीन ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रपति शी जिनपिंग और उनके अमेरिकी समकक्ष जो बाइडन के बीच पहली डिजिटल शिखर वार्ता के लिए वह अमेरिका के साथ करीबी संपर्क में है और उम्मीद जताई कि वाशिंगटन द्विपक्षीय संबंधों को पटरी पर वापस लाने के लिए काम करेगा. अमेरिकी अधिकारियों ने पिछले महीने कहा था कि वे इस वर्ष के अंत से पहले बाइडन और शी के बीच डिजिटल बैठक के लिए चीन के साथ संभावित समझौते पर पहुंच गये हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.