ETV Bharat / international

बाइडेन ने भारतीय-अमेरिकी माला को दी अपनी पत्नी की टीम में अहम जगह

अमेरिका में भारतीयों का रुतबा बढ़ता जा रहा है. अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भारतीय-अमेरिकी माला अडिगा को अपनी पत्नी जिल बाइडेन का नीति निदेशक नियुक्त किया है. जानें कौन हैं माला अडिगा.

Mala Adiga
माला अडिगा
author img

By

Published : Nov 22, 2020, 6:10 PM IST

Updated : Nov 23, 2020, 5:24 PM IST

वॉशिंगटन : अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भारतीय-अमेरिकी माला अडिगा को अपनी पत्नी जिल बाइडेन का नीति निदेशक नियुक्त किया है. देश की अगली प्रथम महिला बनने जा रही जिल का ध्यान मुख्य रूप से शिक्षा पर केंद्रित है, इसलिए शिक्षा संबंधी नीति के संबंध में अनुभवी माला अडिगा को इस पद के लिए चुना गया है.

अडिगा बाइडेन की 2020 प्रचार मुहिम की वरिष्ठ नीति सलाहकार और जिल की वरिष्ठ सलाहकार थीं. उन्होंने पहले उच्च शिक्षा एवं सैन्य परिवारों की निदेशक के तौर पर बाइडेन फाउंडेशन के लिए भी काम किया है. वह इससे पहले पूर्ववर्ती ओबामा प्रशासन में ब्यूरो ऑफ एजुकेशनल एंड कल्चरल अफेयर्स में अकादमिक कार्यक्रमों के लिए विदेश मंत्रालय में उप सहायक सचिव थीं और उन्होंने विदेश मंत्रालय के ऑफिस ऑफ ग्लोबल विमेंस इश्यूज में चीफ ऑफ स्टाफ और विशेष दूत की वरिष्ठ सलाहकार के तौर पर भी जिम्मेदारी निभाई है.

पढ़ें-बाइडेन प्रशासन की भारत के साथ अधिक सुविचारित साझेदारी होगी : विशेषज्ञ

सीएनएन ने शुक्रवार को कहा कि माला अडिगा अगली प्रथम महिला जिल बाइडेन की नीति निदेशक होंगी. उसने बताया कि इसके अलावा बाइडेन फाउंडेशन की कार्यकारी निदेशक रहीं लुइसा टेरेल को ह्वाइट हाउस के विधायी मामलों के कार्यालय का निदेशक बनाया जाएगा. ओबामा प्रशासन में जिल बाइडेन के सामाजिक सचिव रहे कार्लोस एलिजोंदो ह्वाइट हाउस के सामाजिक सचिव होंगे. राजदूत कैथी रसैल को ह्वाइट हाउस कार्यालय में राष्ट्रपति के कार्मिक मामलों का निदेशक बनाया जाएगा.

वॉशिंगटन : अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भारतीय-अमेरिकी माला अडिगा को अपनी पत्नी जिल बाइडेन का नीति निदेशक नियुक्त किया है. देश की अगली प्रथम महिला बनने जा रही जिल का ध्यान मुख्य रूप से शिक्षा पर केंद्रित है, इसलिए शिक्षा संबंधी नीति के संबंध में अनुभवी माला अडिगा को इस पद के लिए चुना गया है.

अडिगा बाइडेन की 2020 प्रचार मुहिम की वरिष्ठ नीति सलाहकार और जिल की वरिष्ठ सलाहकार थीं. उन्होंने पहले उच्च शिक्षा एवं सैन्य परिवारों की निदेशक के तौर पर बाइडेन फाउंडेशन के लिए भी काम किया है. वह इससे पहले पूर्ववर्ती ओबामा प्रशासन में ब्यूरो ऑफ एजुकेशनल एंड कल्चरल अफेयर्स में अकादमिक कार्यक्रमों के लिए विदेश मंत्रालय में उप सहायक सचिव थीं और उन्होंने विदेश मंत्रालय के ऑफिस ऑफ ग्लोबल विमेंस इश्यूज में चीफ ऑफ स्टाफ और विशेष दूत की वरिष्ठ सलाहकार के तौर पर भी जिम्मेदारी निभाई है.

पढ़ें-बाइडेन प्रशासन की भारत के साथ अधिक सुविचारित साझेदारी होगी : विशेषज्ञ

सीएनएन ने शुक्रवार को कहा कि माला अडिगा अगली प्रथम महिला जिल बाइडेन की नीति निदेशक होंगी. उसने बताया कि इसके अलावा बाइडेन फाउंडेशन की कार्यकारी निदेशक रहीं लुइसा टेरेल को ह्वाइट हाउस के विधायी मामलों के कार्यालय का निदेशक बनाया जाएगा. ओबामा प्रशासन में जिल बाइडेन के सामाजिक सचिव रहे कार्लोस एलिजोंदो ह्वाइट हाउस के सामाजिक सचिव होंगे. राजदूत कैथी रसैल को ह्वाइट हाउस कार्यालय में राष्ट्रपति के कार्मिक मामलों का निदेशक बनाया जाएगा.

Last Updated : Nov 23, 2020, 5:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.