ETV Bharat / international

जयशंकर और ब्लिंकन ने की बातचीत, म्यांमार के हालात पर की चर्चा

अमेरिका के विदेश मंत्री एंटोनी ब्लिंकन ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से बातचीत की और इस दौरान दोनों नेताओं ने म्यांमार के हालात पर तथा साझा चिंताओं वाले अन्य मुद्दों पर चर्चा की.

जयशंकर और ब्लिंकन ने की बातचीत
जयशंकर और ब्लिंकन ने की बातचीत
author img

By

Published : Feb 10, 2021, 1:35 PM IST

वॉशिंगटन : अमेरिका के विदेश मंत्री एंटोनी ब्लिंकन ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से मंगलवार को बातचीत की और इस दौरान दोनों नेताओं ने म्यांमार के हालात पर तथा साझा चिंताओं वाले अन्य मुद्दों पर चर्चा की. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने यह जानकारी दी.

प्राइस ने ब्लिंकन और जयशंकर के बीच हुई बातचीत का ब्योरा देते हुए बताया कि ब्लिंकन ने जयशंकर से बातचीत में भारत और अमेरिका के बीच साझेदारी की ताकत को दोहराया साथ ही म्यांमार में हालात सहित साझा चिंताओं वाले अन्य मुद्दों पर चर्चा की. फोन पर बातचीत के दौरान ब्लिंकन ने म्यांमार में सैन्य तख्तापलट पर चिंता जताई और कानून के शासन तथा लोकतांत्रिक प्रक्रिया के महत्व पर भी चर्चा की.

पढ़ें : जयशंकर और ब्लिंकन की फोन पर बातचीत, द्विपक्षीय संबंधों पर की चर्चा

प्राइस ने कहा दोनों नेताओं ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में भारत और अमेरिका के सहयोग के महत्व सहित क्षेत्रीय घटनाक्रमों पर विचार-विमर्श किया. दोनों पक्षों ने क्वाड'के जरिए क्षेत्रीय सहयोग को बढ़ाने तथा कोविड-19 महामारी और जलवायु परिवर्तन जैसी चुनौतियों से निपटने की उम्मीद जताई. अमेरिकी विदेश मंत्री की जयशंकर के साथ यह दूसरी बार फोन पर बातचीत हुई है. इससे पहले दोनों नेताओं ने 29 जनवरी को बातचीत की थी.

वॉशिंगटन : अमेरिका के विदेश मंत्री एंटोनी ब्लिंकन ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से मंगलवार को बातचीत की और इस दौरान दोनों नेताओं ने म्यांमार के हालात पर तथा साझा चिंताओं वाले अन्य मुद्दों पर चर्चा की. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने यह जानकारी दी.

प्राइस ने ब्लिंकन और जयशंकर के बीच हुई बातचीत का ब्योरा देते हुए बताया कि ब्लिंकन ने जयशंकर से बातचीत में भारत और अमेरिका के बीच साझेदारी की ताकत को दोहराया साथ ही म्यांमार में हालात सहित साझा चिंताओं वाले अन्य मुद्दों पर चर्चा की. फोन पर बातचीत के दौरान ब्लिंकन ने म्यांमार में सैन्य तख्तापलट पर चिंता जताई और कानून के शासन तथा लोकतांत्रिक प्रक्रिया के महत्व पर भी चर्चा की.

पढ़ें : जयशंकर और ब्लिंकन की फोन पर बातचीत, द्विपक्षीय संबंधों पर की चर्चा

प्राइस ने कहा दोनों नेताओं ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में भारत और अमेरिका के सहयोग के महत्व सहित क्षेत्रीय घटनाक्रमों पर विचार-विमर्श किया. दोनों पक्षों ने क्वाड'के जरिए क्षेत्रीय सहयोग को बढ़ाने तथा कोविड-19 महामारी और जलवायु परिवर्तन जैसी चुनौतियों से निपटने की उम्मीद जताई. अमेरिकी विदेश मंत्री की जयशंकर के साथ यह दूसरी बार फोन पर बातचीत हुई है. इससे पहले दोनों नेताओं ने 29 जनवरी को बातचीत की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.