तेहरान: ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर बदुल्लाहियन ( Iranian Foreign Minister Hossein Amirabdollahian) ने अमेरिका द्वारा प्रतिबंधों में दी गई ढील का स्वागत किया. 2015 के परमाणु समझौते में तेहरान को फिर से लाने के इरादे से अमेरिका यह कदम उठाया है. हालांकि ईरान ने स्वागत करते हुए कहा कि यह अपर्याप्त है. बाइडन (US President Joe Biden) प्रशासन ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम से संबंधित कुछ प्रतिबंधों में ढील दे दी है., क्योंकि ईरान ने समझौते के मुद्दे से संबंधित समाधान के लिए बातचीत जारी रखी.
अमीरबदुल्लाहियन ने संवाददाताओं से कहा कि कुछ प्रतिबंधों को हटाने की व्याख्या उस सद्भावना के रूप में की जा सकती है जिसके बारे में अमेरिकी बात करते हैं (Good Will That Americans Talk About). उन्होंने कहा कि हालांकि यह पर्याप्त नहीं है.
पढ़ें:अमेरिकी छापे में मारा गया इस्लामिक स्टेट का नेता, आतंकवादी समूह के लिए कितना बड़ा नुकसान?
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (Secretary of State Antony Blinken signed several sanctions waivers) ने ईरान की असैन्य परमाणु गतिविधियों से संबंधित कई प्रतिबंधों में छूट पर हस्ताक्षर किए. उनका यह कदम पूर्ववर्ती ट्रंप प्रशासन के फैसले के विपरीत है जिसने ईरान पर और अधिक कड़े प्रतिबंध लगा दिए थे. ईरान के साथ हुए समझौते से पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व में अमेरिका 2018 में बाहर हो गया था.