लास एंजिलिस : अमेरिका में गोलीबारी की घटना में मारे गये भारतीय मूल के सिख तपतेजदीप सिंह को एक नायक बताया गया है, जो दूसरों की सुरक्षा के लिए जीते थे.
उनके परिवार के सदस्यों ने कहा कि सिंह एक नायक की तरह थे, जो दूसरों की सेवा और उनकी सुरक्षा में लगे रहते थे.
कैलिफोर्निया के रेल यार्ड में हुई गोलीबारी में नौ लोग मारे गये थे, जिनमें सिंह भी शामिल थे. गोलीबारी बुधवार की सुबह करीब साढ़े छह बजे 'वैली ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी' (वीटीए) की दो इमारतों में हुई थी और गोलीबारी एक रखरखाव कर्मचारी सैमुअल कैसिडी (57) ने की थी.
सिंह (36) वीटीए में नौ वर्षों से एक लाइट रेल ऑपरेटर के रूप में कार्यरत थे. सिंह के भाई ने परिवार की ओर से जारी एक बयान में कहा, 'तपतेजदीप सिख धर्म के मूल्यों का पालन करते हुए दूसरों की सेवा और उनकी सुरक्षा के लिए काम कर रहे थे.'
'यूएसए टुडे' ने बयान के हवाले से एक खबर में कहा है, 'हम तपतेजदीप को उस नायक के रूप में याद करना चाहते हैं, जो दूसरों की सेवा के लिए जीत थे.'
इसे भी पढ़ें : US: सैन जोस में गोलीबारी में 8 लोगों की मौत, संदिग्ध भी मारा गया
सिंह के परिवार में पत्नी और तीन वर्षीय एक बेटा और एक वर्षीय एक बेटी है.
(पीटीआई-भाषा)