ETV Bharat / international

भारतीय मूल की अमेरिकी महिला पहली बार न्यूयॉर्क फेडरल बैंक की उपाध्यक्ष बनीं - मुख्य परिचालन अधिकारी नौरीन हसन

भारतवंशी नौरीन हसन को न्यूयॉर्क के फेडरल रिजर्व बैंक की उपाध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) बनाया गया है. हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपने प्रशासन में बड़ी संख्या में भारतीय-अमेरिकियों को शामिल किए जाने का हवाला देते हुए कहा कि भारतीय-अमेरिकी लोगों का देश में दबदबा बढ़ा है.

Naureen Hassan
Naureen Hassan
author img

By

Published : Mar 6, 2021, 8:07 AM IST

न्यूयॉर्क : भारतीय अमेरिकी मूल की 25 वर्षीय महिला नौरीन हसन को न्यूयॉर्क के फेडरल रिजर्व बैंक की उपाध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) बनाया गया है. बैंक ने एक बयान में कहा कि नियुक्ति 15 मार्च से प्रभावी होगी. इस नियुक्ति को बोर्ड ऑफ गवर्नर्स और फेडरल रिजर्व सिस्टम की ओर से मंजूरी दे दी गई है.

बयान में कहा गया कि पहले उपाध्यक्ष के रूप में, हसन न्यूयॉर्क फेड की दूसरे रैंक की अधिकारी होंगी और फेडरल ओपन मार्केट कमेटी की वैकल्पिक मतदान सदस्य होंगी.

न्यूयॉर्क फेडरल बैंक के अध्यक्ष और सीईओ जॉन सी. विलियम्स ने बताया कि नौरीन लीडरशिप बैकग्राउंड से हैं और इन्होंने कई टीमों का नेतृत्व किया है. इनके पास वित्तीय अनुभव भी है. उन्होंने कहा है कि उन्हें विश्वास है कि नौरीन इस पद पर रहकर दूसरों के लिए प्रेरणा बनेंगी और अभिनव के साथ टीम का नेतृत्व करेंगी.

बयान के अनुसार, नौरीन हसन ने पहले वित्तीय सेवा उद्योग में विभिन्न भूमिका निभाई हैं, जो मुख्य रूप से डिजिटल और व्यावसायिक प्रक्रिया परिवर्तन पर केंद्रित है.

पिछले चार वर्षों से, वह मॉर्गन स्टेनले में धन प्रबंधन की मुख्य डिजिटल अधिकारी थीं.

पढ़ें :- तेलंगाना के विनय रेड्डी ने लिखा दुनिया के सबसे ताकतवर राष्ट्रपति के शपथ-ग्रहण का भाषण

हसन के माता-पिता भारत के केरल राज्य के रहने वाले हैं और अमेरिका में प्रवासी भारतीय के रूप में रह रहे हैं.

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपने प्रशासन में कई भारतीय-अमेरिकियों को जगह दी है. इसको लेकर उन्होंने कहा अमेरिका में भारतीय मूल के अमेरिकियों का दबदबा बढ़ा गया है.

न्यूयॉर्क : भारतीय अमेरिकी मूल की 25 वर्षीय महिला नौरीन हसन को न्यूयॉर्क के फेडरल रिजर्व बैंक की उपाध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) बनाया गया है. बैंक ने एक बयान में कहा कि नियुक्ति 15 मार्च से प्रभावी होगी. इस नियुक्ति को बोर्ड ऑफ गवर्नर्स और फेडरल रिजर्व सिस्टम की ओर से मंजूरी दे दी गई है.

बयान में कहा गया कि पहले उपाध्यक्ष के रूप में, हसन न्यूयॉर्क फेड की दूसरे रैंक की अधिकारी होंगी और फेडरल ओपन मार्केट कमेटी की वैकल्पिक मतदान सदस्य होंगी.

न्यूयॉर्क फेडरल बैंक के अध्यक्ष और सीईओ जॉन सी. विलियम्स ने बताया कि नौरीन लीडरशिप बैकग्राउंड से हैं और इन्होंने कई टीमों का नेतृत्व किया है. इनके पास वित्तीय अनुभव भी है. उन्होंने कहा है कि उन्हें विश्वास है कि नौरीन इस पद पर रहकर दूसरों के लिए प्रेरणा बनेंगी और अभिनव के साथ टीम का नेतृत्व करेंगी.

बयान के अनुसार, नौरीन हसन ने पहले वित्तीय सेवा उद्योग में विभिन्न भूमिका निभाई हैं, जो मुख्य रूप से डिजिटल और व्यावसायिक प्रक्रिया परिवर्तन पर केंद्रित है.

पिछले चार वर्षों से, वह मॉर्गन स्टेनले में धन प्रबंधन की मुख्य डिजिटल अधिकारी थीं.

पढ़ें :- तेलंगाना के विनय रेड्डी ने लिखा दुनिया के सबसे ताकतवर राष्ट्रपति के शपथ-ग्रहण का भाषण

हसन के माता-पिता भारत के केरल राज्य के रहने वाले हैं और अमेरिका में प्रवासी भारतीय के रूप में रह रहे हैं.

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपने प्रशासन में कई भारतीय-अमेरिकियों को जगह दी है. इसको लेकर उन्होंने कहा अमेरिका में भारतीय मूल के अमेरिकियों का दबदबा बढ़ा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.