ETV Bharat / international

अमेरिका में महिला को बंधक बनाने वाले व्यक्ति को 'स्वाट' ने मार गिराया - person holding woman hostage

अमेरिका के लॉ एनफोर्समेंट यूनिट 'स्वाट' ने महिला मित्र को घायल कर बंधक बनाने वाले व्यक्ति जोनाथन डारसॉ को मार दिया है. स्वाट टीम द्वारा की गई कार्रवाई के दौरान डारसॉ को गोली लगी, जिससे उसकी मौत हो गई.

swat
स्वाट
author img

By

Published : Sep 11, 2020, 5:17 PM IST

मेम्फिस (अमेरिका) : अमेरिका में कानून प्रवर्तन इकाई 'स्वाट' के दल ने उस व्यक्ति को मार गिराया है, जिसने अपनी महिला मित्र को घायल करके बंधक बना रखा था.

अधिकारियों ने बताया कि 49 वर्षीय जोनाथन डारसॉ को शेल्बी काउंटी के अधिकारियों ने गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई.

टेनेसी के जांच ब्यूरो की ओर से बताया गया कि फायेटे काउंटी के अधिकारियों को जानकारी मिली थी कि एक व्यक्ति ने अपनी महिला मित्र को गोली मारकर घायल कर दिया और फिर बंधक बना लिया. हालांकि बाद में उसने महिला को जाने दिया, लेकिन खुद घर में कैद हो गया.

फायेटे काउंटी के उप प्रमुख ने बाद में डॉरसा को गिरफ्तार करने का प्रयास किया, लेकिन उसने उन्हें गोली मार दी.

पढ़ें :- 9/11 : आतंकवाद के हमले से अमेरिका का सीना हुआ छलनी

घायल महिला और अधिकारी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया और उनकी हालत में सुधार है.

शेल्बी काउंटी के स्वाट दल को मदद के लिए बुलाया गया, जिन्होंने उसके घर में सुबह करीब चार बजे प्रवेश किया. स्वाट टीम से भिड़ंत के दौरान डॉरसा मारा गया.

मेम्फिस (अमेरिका) : अमेरिका में कानून प्रवर्तन इकाई 'स्वाट' के दल ने उस व्यक्ति को मार गिराया है, जिसने अपनी महिला मित्र को घायल करके बंधक बना रखा था.

अधिकारियों ने बताया कि 49 वर्षीय जोनाथन डारसॉ को शेल्बी काउंटी के अधिकारियों ने गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई.

टेनेसी के जांच ब्यूरो की ओर से बताया गया कि फायेटे काउंटी के अधिकारियों को जानकारी मिली थी कि एक व्यक्ति ने अपनी महिला मित्र को गोली मारकर घायल कर दिया और फिर बंधक बना लिया. हालांकि बाद में उसने महिला को जाने दिया, लेकिन खुद घर में कैद हो गया.

फायेटे काउंटी के उप प्रमुख ने बाद में डॉरसा को गिरफ्तार करने का प्रयास किया, लेकिन उसने उन्हें गोली मार दी.

पढ़ें :- 9/11 : आतंकवाद के हमले से अमेरिका का सीना हुआ छलनी

घायल महिला और अधिकारी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया और उनकी हालत में सुधार है.

शेल्बी काउंटी के स्वाट दल को मदद के लिए बुलाया गया, जिन्होंने उसके घर में सुबह करीब चार बजे प्रवेश किया. स्वाट टीम से भिड़ंत के दौरान डॉरसा मारा गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.