वेलिंगटन : संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस अपनी दक्षिण प्रशांत यात्रा के तहत न्यूजीलैंड पहुंचे. उन्होंने आगाह किया कि वैश्विक तापमान में वृद्धि को रोकने के संदर्भ में विश्व सही मार्ग पर नहीं है.
![etvbharatclimate](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3263360_fj.jpg)
जलवायु परिवर्तन पर कार्रवाई का सख्त संदेश देते हुए गुतारेस ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय राजनीतिक निश्चय शिथिल होता जा रहा है और ये वे छोटे द्वीपीय देश ही हैं जो 'वाकई आगे के मोर्चे' पर हैं और उन्हें ही इसकी (जलवायु परिवर्तन की) मार सबसे अधिक झेलनी पड़ेगी.
![etvbharatclimate](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3263360_antonio.jpg)
पढ़ेंः संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने लीबिया में युद्ध तुरंत रोकने की अपील की
न्यूयार्क में सितंबर में होने वाले जलवायु कार्रवाई सम्मेलन से पूर्व गुतारेस इस यात्रा पर निकले हैं. इस दौरान वह फिजी, तुवालू, वानुअतु भी जायेंगे. इन सभी देशों पर समुद्र के बढ़ते स्तर का खतरा मंडरा रहा है.
![etvbharatclimate](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3263360_climatee.jpg)
गुतारेस ने तापमान में वृद्धि की सीमा औद्योगिक क्रांति के पहले के स्तर से महज 1.5 डिग्री सेल्सियस तक सीमित करने में विफलता पर कहा, 'हम सब ओर स्पष्ट रूप से देख रहे हैं कि हम पेरिस समझौते में परिभाषित उद्देश्यों को हासिल करने के मार्ग पर नहीं हैं.'