वॉशिंगटन : संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस अफ्रीकी देश माली में सैन्य तख्तापलट में सैनिकों द्वारा राष्ट्रपति इब्राहिम बाउबकर कीता और उनके मंत्रिमंडल के कई सदस्यों के बंधक बनाए जाने के बाद वहां के हालात पर करीब से नजर रख रहे हैं.
गुतारेस के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने यह जानकारी दी. उन्होंने बुधवार को संवाददाताओं से कहा कि संयुक्त राष्ट्र मिशन वहां के हालात पर करीब से नजर रख रहा है. दुजारिक ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र के सहयोगी इस बात पर जोर दे रहे हैं कि संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन माली के लोगों के लिए काम करना जारी रखेगा और माली के लोगों के साथ मिलकर उत्तर और मध्य माली में सुरक्षा और रक्षा बलों के साथ संपर्क में रहेगा. जहां फिलहाल हालात बहुत चिंताजनक हैं.
महासचिव ने मंगलवार को अपने बयान में सैन्य विद्रोह की कड़ी निंदा की थी. सैनिकों ने राष्ट्रपति कीता और उनकी सरकार के सदस्यों को बंधक बना लिया था. दुजारिक ने मंगलवार को कहा महासचिव माली में संवैधानिक व्यवस्था और कानून के शासन को तत्काल बहाल करने की मांग करते हैं.
गुतारेस ने सभी पक्षकारों विशेष रूप से रक्षा और सुरक्षा बलों से अधिकतम संयम बरतने और माली के लोगों के मानवाधिकारों और उनकी व्यक्तिगत स्वतंत्रता को बनाए रखने का आग्रह किया है. बुधवार को जारी बयान के अनुसार संयुक्त राष्ट्र प्रमुख की तरह ही परिषद के सदस्यों ने सैन्य विद्रोह की निंदा की और 'कानून के शासन को तत्काल बहाल करने और संवैधानिक व्यवस्था की ओर लौटने की आवश्यकता' को रेखांकित किया.
पढ़ें: कोरोना वायरस लाखों अफ्रीकियों को गरीबी की ओर धकेल स्कता है : यूएन प्रमुख
गौरतलब है कि विद्रोही सैनिकों ने मंगलवार को राष्ट्रपति आवास का घेराव कर लिया था और हवा में गोलीबारी करते हुए उन्हें बंधक बना लिया था . इसके बाद राष्ट्रपति ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.