ETV Bharat / international

अमेरिका में हमले में एक पुलिस अधिकारी घायल, एक संदिग्ध मारा गया - अटलांटा की मेयर कीशा लांस बॉटम्स

अटलांटा (Atlanta) में दो पुलिस अधिकारियों पर बुधवार को हमला किया गया, जिससे एक अधिकारी गोली लगने से घायल हो गया. वहीं पुलिस का जवाबी कार्रवाई में एक संदिग्ध की मौत हो गई है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर..

अटलांटा (Atlanta) में गोलीबारी
अटलांटा (Atlanta) में गोलीबारी
author img

By

Published : Jul 1, 2021, 4:54 PM IST

अटलांटा (अमेरिका) : अमेरिका के अटलांटा (Atlanta) में गोलीबारी की घटना की जांच के लिए पहुंचे दो पुलिस अधिकारियों पर बुधवार को हमला किया गया, जिससे एक अधिकारी गोली लगने से घायल हो गए. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक संदिग्ध की मौत हो गयी.

अटलांटा के उप पुलिस प्रमुख चार्ल्स हैम्पटन जूनियर (Deputy Atlanta Police Chief Charles Hampton Jr ) ने कहा कि जब अधिकारी जांच करने के लिए शहर के मिडटाउन क्षेत्र में एक अपार्टमेंट में गए, उसी दौरान उन पर गोलियां चलायी गयीं. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक संदिग्ध की मौत हो गई.

अटलांटा के पुलिस प्रमुख रॉडनी ब्रायंट (Rodney Bryant ) ने बताया कि घायल अधिकारी अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी हालत स्थिर है तथा वह अपने सहकर्मियों और परिवार के सदस्यों से बात कर ररहे हैं. ब्रायंट ने कहा कि यह उनके प्रशिक्षण और ईश्वर की कृपा है कि इन अधिकारियों को अधिक दुखद स्थिति का सामना नहीं करना पड़ा.

यह भी पढ़ें- अमेरिका-मैक्सिको सीमा के पास गोलीबारी में 14 लोगों की मौत, चार संदिग्ध भी ढेर

अटलांटा की मेयर कीशा लांस बॉटम्स ने पुलिस अधिकारियों के साथ संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए अधिकारियों की त्वरित कार्रवाई की सराहना की.

(पीटीआई भाषा)

अटलांटा (अमेरिका) : अमेरिका के अटलांटा (Atlanta) में गोलीबारी की घटना की जांच के लिए पहुंचे दो पुलिस अधिकारियों पर बुधवार को हमला किया गया, जिससे एक अधिकारी गोली लगने से घायल हो गए. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक संदिग्ध की मौत हो गयी.

अटलांटा के उप पुलिस प्रमुख चार्ल्स हैम्पटन जूनियर (Deputy Atlanta Police Chief Charles Hampton Jr ) ने कहा कि जब अधिकारी जांच करने के लिए शहर के मिडटाउन क्षेत्र में एक अपार्टमेंट में गए, उसी दौरान उन पर गोलियां चलायी गयीं. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक संदिग्ध की मौत हो गई.

अटलांटा के पुलिस प्रमुख रॉडनी ब्रायंट (Rodney Bryant ) ने बताया कि घायल अधिकारी अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी हालत स्थिर है तथा वह अपने सहकर्मियों और परिवार के सदस्यों से बात कर ररहे हैं. ब्रायंट ने कहा कि यह उनके प्रशिक्षण और ईश्वर की कृपा है कि इन अधिकारियों को अधिक दुखद स्थिति का सामना नहीं करना पड़ा.

यह भी पढ़ें- अमेरिका-मैक्सिको सीमा के पास गोलीबारी में 14 लोगों की मौत, चार संदिग्ध भी ढेर

अटलांटा की मेयर कीशा लांस बॉटम्स ने पुलिस अधिकारियों के साथ संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए अधिकारियों की त्वरित कार्रवाई की सराहना की.

(पीटीआई भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.