एक्रोन : अमेरिका के उत्तरी ओहायो में सोमवार को तड़के लगी आग में पांच लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
डब्ल्यूजेडब्ल्यू-टीवी के अनुसार, एक्रोन के दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और देखा कि रिश्तेदार और पड़ोसी परिवार के सदस्यों को घर से बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं.
दमकल विभाग ने कहा कि आग से पांच लोगों की मौत हो गई और चार को अस्पताल ले जाया गया. उनकी स्थिति का पता नहीं चल सका है. अधिकारियों ने पीड़ितों के नाम या उम्र की जानकारी नहीं दी है.
पढ़ें - उत्तर कोरिया ने लंबी दूरी की क्रूज मिसाइलों का किया परीक्षण
आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.
(भाषा)