ETV Bharat / international

गर्म हवा का गुब्बारा बिजली के तारों से टकराया, पांच लोगों की मौत

न्यू मेक्सिको (new mexico) के अल्बुकर्के (albuquerque) में बिजली के तारों से टकरा जाने से गुब्बारे में हवाई सैर का मजा ले रहे पांच लोगों की मौत हो गई.

पांच लोगों की मौत
पांच लोगों की मौत
author img

By

Published : Jun 27, 2021, 10:18 AM IST

न्यू मेक्सिको (अमेरिका) : गर्म हवा के गुब्बारे (hot air balloon) के न्यू मेक्सिको (new mexico) के सबसे बड़े शहर अल्बुकर्के (albuquerque) में बिजली के तारों से टकरा जाने से गुब्बारे में हवाई सैर का मजा ले रहे पांच लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी.

पुलिस के प्रवक्ता गिल्बर्ट गालेगोस ने बताया कि यह दुर्घटना सुबह करीब सात बजे शहर के पश्चिमी इलाके में हुई. हादसे में मारे गए लोगों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई और केवल इतना बताया गया कि पायलट सहित तीन पुरुषों और महिलाओं की मौत हो गई.

पढ़ें -फ्लोरिडा इमारत हादसा : पांच की मौत, 156 लोग अब भी लापता

प्रवक्ता ने बताया कि चार लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई और एक व्यक्ति ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. संघीय विमानन प्रशासन ने बताया कि कई रंगो वाला गुब्बारा बिजली की तारों के ऊपर पहुंच गया. तारों की चपेट में आने के बाद इसमें आग लग गई और यह 30 मीटर नीचे गिर गया. सोशल मीडिया पर इस घटना के वायरल हुए वीडियो में दिखाई दे रहा है कि जिस स्थान पर गुब्बारा गिरा, वह भीड़-भाड़ वाला इलाका है और वहां मौजूद लोग दमकल विभाग को इसकी सूचना दे रहे हैं.

गालेगोस ने कहा कि अगर हवा तेज हो तो गर्म हवा के गुब्बारे को संभालना मुश्किल होता है.

(पीटीआई-भाषा)

न्यू मेक्सिको (अमेरिका) : गर्म हवा के गुब्बारे (hot air balloon) के न्यू मेक्सिको (new mexico) के सबसे बड़े शहर अल्बुकर्के (albuquerque) में बिजली के तारों से टकरा जाने से गुब्बारे में हवाई सैर का मजा ले रहे पांच लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी.

पुलिस के प्रवक्ता गिल्बर्ट गालेगोस ने बताया कि यह दुर्घटना सुबह करीब सात बजे शहर के पश्चिमी इलाके में हुई. हादसे में मारे गए लोगों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई और केवल इतना बताया गया कि पायलट सहित तीन पुरुषों और महिलाओं की मौत हो गई.

पढ़ें -फ्लोरिडा इमारत हादसा : पांच की मौत, 156 लोग अब भी लापता

प्रवक्ता ने बताया कि चार लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई और एक व्यक्ति ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. संघीय विमानन प्रशासन ने बताया कि कई रंगो वाला गुब्बारा बिजली की तारों के ऊपर पहुंच गया. तारों की चपेट में आने के बाद इसमें आग लग गई और यह 30 मीटर नीचे गिर गया. सोशल मीडिया पर इस घटना के वायरल हुए वीडियो में दिखाई दे रहा है कि जिस स्थान पर गुब्बारा गिरा, वह भीड़-भाड़ वाला इलाका है और वहां मौजूद लोग दमकल विभाग को इसकी सूचना दे रहे हैं.

गालेगोस ने कहा कि अगर हवा तेज हो तो गर्म हवा के गुब्बारे को संभालना मुश्किल होता है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.